याद आए शहीद-ए-आजम भगत सिंह
By Edited By: Updated: Fri, 27 Sep 2013 09:55 PM (IST)
सुल्तानपुर : शहीद-ए-आजम भगत सिंह शुक्रवार को जयंती पर याद किए गए। सामाजिक संगठनों ने प्रभातफेरी निकाली। देशभक्तों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। संगोष्ठियों में भगत सिंह के आदर्शो की मौजूदा दौर में प्रासंगिकता पर चर्चा की गई।
आजाद समाजसेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने सुबह जिला पंचायत परिसर स्थित शहीद-ए-आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा आयोजित की। जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदनंतर शहर में प्रभातफेरी निकाली गई और इंकलाब जिंदाबाद के नारे से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, रामप्रसाद विस्मिल, सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधी, दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.लोहिया, डॉ.अंबेडकर आदि देशभक्तों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया। जगरामदास धर्मशाला में संस्थाध्यक्ष अशोक सिंह के संयोजन में संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि शहीदे आजम ने संसद में बम विस्फोट इस मकसद से किया था कि देश की जनता जागे। उनका मकसद हिंसा या किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। महामंत्री शराफत खान ने भी सभा को संबोधित किया। सचिव रामचंद्र वर्मा ने कहा कि शहीदे आजम ने सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रधर्म माना था। इस मौके पर विजय बहादुर, दिलीप सिंह, मुईद खान, ओमप्रकाश, मो.अहमद, जेपी सिंह, युनुस सभासद आदि मौजूद रहे। उधर, स्टूडेंड फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी संगोष्ठी का आयोजन किया। इनसेट..संगोष्ठी आज सुल्तानपुर : जिला पंचायत सभागार में शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह मेमोरियल कमेटी के बैनर तले जयंती समारोह आयोजित किया गया है। कमेटी के महामंत्री आरए कोविद ने बताया कि कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव के मुख्य आतिथ्य व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सुधांशु मालवीय, पत्रकार राजेश्वर सिंह की मौजूदगी में संगोष्ठी होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।