प्रमाणपत्र के लिए लेखपाल ने लूट ली अस्मत
By Edited By: Updated: Thu, 21 Aug 2014 09:11 PM (IST)
सुल्तानपुर : सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आय एवं जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए एक विवाहिता गई तो लेखपाल ने उसकी अस्मत लूट ली। गुरुवार को प्रकरण संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी लेखपाल के खिलाफ हलियापुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
हलियापुर थानाक्षेत्र के एक गांव की दलित महिला ने बुधवार की शाम क्षेत्रीय लेखपाल त्रिलोकीनाथ मिश्र को आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया। महिला का आरोप है कि लेखपाल ने उसे हलियापुर चौराहे पर बुलाया। जब वह सात बजे शाम चौराहे पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद लेखपाल ने कुछ देर बात की और फिर उसे बाइक से घर पहुंचा देने की बात कही। महिला को साथ लेकर लेखपाल उसके घर की तरफ जाने लगा तो रास्ते में सूनसान स्थल पर गाड़ी रोक दी। आरोप है कि पास के खेत में ले जाकर लेखपाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और पति को आपबीती सुनाई। यह भी बताया कि लेखपाल ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। गुरुवार की सुबह पति ने हिम्मत जुटाई और पीड़िता के साथ थाने जा पहुंचा। थानाध्यक्ष जेपी पांडेय ने बताया कि एक महिला उन्हें तहरीर दिया, लेकिन जब खोज की गई तो वह नहीं मिली। उधर, काफी देर तक मामले की रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो पीड़िता एसपी दफ्तर जा पहुंची। पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए हलियापुर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। जिस पर देरशाम मुकदमा पंजीकृत किया गया और महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा। खबर लिखे जाने तक आरोपी लेखपाल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।