Move to Jagran APP

आधार कार्ड बना रही टीम पर तानी रिवाल्वर

By Edited By: Updated: Sat, 29 Mar 2014 10:05 PM (IST)
Hero Image

सुल्तानपुर : कोतवाली नगर के खैराबाद मुहल्ले के मद्धानंद प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मुहल्लेवासियों का आधारकार्ड बना रही टीम पर एक मुहल्लेवासी ने रिवाल्वर तान कर जबरन कार्ड बनाने का दबाव बनाया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। मौके की नजाकत भांप युवक भाग निकला।

खैराबाद मुहल्ले के प्राथमिक विद्यालय मद्यानंद में शनिवार को कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाया जा रहा था। कैंप में कार्य कर रहे आपरेटर समरजीत द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मुहल्ले के अनवर पुत्र सईद ने उन पर कार्ड बनाने का बेजा दबाव बनाया। जब कर्मी लाइन में आकर कार्ड बनवाने की बात कही तो नाराज अनवर ने उसके ऊपर रिवाल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी। असलहा देख कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक भाग निकला। इस बाबत कोतवाल बीपी सिंह का कहना है कि नंबर को लेकर कुछ विवाद हुआ था। असहला तानने की बात गलत है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।