Move to Jagran APP

रेलवे स्टेशन पर चला बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान

By Edited By: Updated: Wed, 03 Sep 2014 09:54 PM (IST)
Hero Image

सुल्तानपुर : लखनऊ से आयी अफसरों की टीम ने बुधवार को दिन भर रेलवे स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया। प्लेटफार्म व रेलगाड़ियों पर चेकिंग की। इस दौरान पकड़े गए 65 लोगों से जुर्माना वसूला गया। शाम को लंबी दूरी की ट्रेनों में चेकिंग करते छापामार टीम के सदस्य लखनऊ की ओर चले गए।

मंडल मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ से रेलवे के दस अफसरों की टीम चीफ टिकट इंस्पेक्टर (रेड) एम.ए.फारूकी के नेतृत्व में अप बेगमपुरा एक्सप्रेस की जांच करते स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां दिन भर बेटिकट यात्रियों के धरपकड़ का अभियान चलाया। छापामार दल ने स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म सहित प्रयाग-फैजाबाद पैसेंजर, डुप्लीकेट पंजाब मेल, हरिहर एक्सप्रेस, सद्भावना आदि रेलगाड़ियों की चेकिंग की। जिसमें बिना टिकट के करीब छह दर्जन लोग पकड़े गए। पैसठ लोगों ने मौके पर जुर्माना भर तो उन्हें छोड़ दिया गया। छापामार अभियान के चलते स्टेशन व परिसर के आसपास अफरातफरी का माहौल रहा। पैसेंजर व कई ट्रेनों में नियमित यात्रियों की संख्या नगण्य रही। दिन भर चेकिंग के बाद छापामार दल डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस से लखनऊ की ओर चले गए। फारूकी ने बताया कि अभियान का पूरा विवरण अफसरों को दिया जाएगा। चेकिंग के दौरान आरपीएफ के निरीक्षक अवध नारायण, उप निरीक्षक एके यादव, टीटीई रईस अहमद, अमरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।