Move to Jagran APP

ध्वस्त कानून व्यवस्था पर युकां ने दिखाया 'मौन गुस्सा'

सुल्तानपुर : बदहाल कानून व्यवस्था व पुलिस निष्क्रियता के विरोध में युवक कांग्रेसी सड़क पर उतर पड़े। मं

By Edited By: Updated: Tue, 25 Nov 2014 09:39 PM (IST)
Hero Image

सुल्तानपुर : बदहाल कानून व्यवस्था व पुलिस निष्क्रियता के विरोध में युवक कांग्रेसी सड़क पर उतर पड़े। मंगलवार को शहर में मौन जुलूस निकाला व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। आठ सूत्रीय मांगपत्र में अपराध पर अंकुश लगा पाने में विफल थाना प्रभारियों को हटाने व विवेचना न पूरी करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करमदासपुर गांव निवासी हनुमान मिश्र की जिला जेल में आत्महत्या और सुसाइड नोट की जांच सीबीसीआइडी से कराने, पुलिस निष्क्रियता के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के मुद्दे पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी की लालडिग्गी स्थित दफ्तर से कार्यकर्ताओं का मौन जुलूस शहर में निकाला गया। जिला अस्पताल चौराहा, डाकखाना चौराहा, शाहगंज, सब्जी मंडी, चौक, सिविल लाइन, बस स्टेशन आदि क्षेत्रों से निकले जुलूस में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। तदनंतर कलेक्ट्रेट पहुंचकर युवा कांग्रेसियों ने आठ सूत्री मांगपत्र उपजिलाधिकारी सदर अमित सिंह को सौंपा। जिसमें राणा ने आरोप लगाया है कि हनुमान मिश्र की जिला जेल में खुदकुशी के मामले की सीबीसीआइडी जांच की जानी चाहिए। ईमानदार व स्वच्छ छवि के कर्मियों की तैनाती थाने व चौकियों में की जाए। जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही है या आपराधिक मुकदमें दर्ज हों उन्हें थाने व चौकी पर प्रभार न दिए जाएं। विवेचना में लापरवाही बरतने, भ्रष्टाचार में संलिप्त थाना प्रभारियों को तत्काल हटाया जाए। इस मौके पर तेज बहादुर, सुब्रत सिंह, रितेश सिंह, नौशाद हुसैन, विनय त्रिपाठी, प्रभाशंकर पांडेय, विजय सिंह, राजेश त्रिपाठी, विनय वर्मा, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।