Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुख्य अभियंता ने ट्राली पर बैठकर देखा रेलवे ट्रैक

By Edited By: Updated: Thu, 24 Oct 2013 09:21 PM (IST)
Hero Image

उन्नाव, नगर संवाददाता: नई दिल्ली से आए रेलवे के मुख्य अभियंता राकेश अग्रवाल ने गुरुवार को ट्राली पर बैठकर लखनऊ से कानपुर ब्रिज तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे पटरियों की मरम्मत काम ठंड शुरू होने से पहले ही करा लें। मुख्य अभियंता की ट्राली दो नंबर प्लेट फार्म पर खड़ी होने से इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को एक नंबर से निकाला गया।

सायं लगभग चार बजे श्री अग्रवाल लखनऊ से उन्नाव आए। यहां उन्होंने स्टेशन परिसर में आने वाली रेलवे पटरियों का फाटक तक पैदल चल कर निरीक्षण किया। श्री अग्रवाल ने बताया कि ठंड के दौरान पटरियां चटकती हैं इसे लेकर निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि पटरियों की मरम्मत का काम 15 नवंबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया है। लगभग आधा घंटे रुकने के बाद वह कानपुर के लिए रवाना हो गए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर