Move to Jagran APP

तकनीकी खराबी के कारण उन्नाव में रोकी गई शताब्दी एक्सप्रेस, छह ट्रेन विलंबित

नई दिल्ली से कानपुर आने के बाद लखनऊ जाते समय उन्नाव जिले के सोनिक रेलवे स्टेशन के पास शताब्दी एक्सप्रेस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण ट्रेन को रोका गया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2016 03:37 PM (IST)
Hero Image
उन्नाव (जेएनएन)। नई दिल्ली से लखनऊ आ रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12004) को आज तकनीकी खराबी होने के कारण उन्नाव के सोनिक रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जिसके कारण छह ट्रेन विलंबित हो गईं।

नई दिल्ली से कानपुर आने के बाद लखनऊ जाते समय उन्नाव जिले के सोनिक रेलवे स्टेशन के पास शताब्दी एक्सप्रेस में कुछ तकनीकी खराबी आ गई।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने किया चार नई श्रेणी की ट्रेनों का एलान, जल्द होगी शुरूआत

जिसके कारण ट्रेन को रोका गया। इसके आधा घंटा के बाद ट्रेन को धीमी रफ्तार से निकाला गया। ट्रेन के जाने के बाद से मरम्मत का काम शुरू किया गया। जिसके कारण ग्वालियर बरौनी और झांसी इंटरसिटी समेत आधा दर्जन ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी की गईं। जिसके कारण ट्रेन यातायात घंटों बाधित रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।