Move to Jagran APP

यार्ड री-माडलिंग की दिशा में बढ़े कदम

वाराणसी: बहु प्रतीक्षित वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड का री-माडलिंग योजनाओं के स्तर पर कार्य शु

By Edited By: Updated: Sat, 14 Mar 2015 01:22 AM (IST)

वाराणसी: बहु प्रतीक्षित वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के यार्ड का री-माडलिंग योजनाओं के स्तर पर कार्य शुरू हो गया है। नार्दन रेलवे मुख्यालय (रेलवे बोर्ड) नई दिल्ली से आये मुख्य प्रबंधक यातायात योजना संजय मिश्रा ने शुक्रवार को यार्ड सहित आसपास के रेलवे की खाली भूमि के साथ रेल लाइन सहित हर प्वाइंट का स्थलीय परीक्षण किया। हर पहलू पर गहन विचार-विमर्श के लिए स्थानीय रेलवे के इंजीनियरों के साथ बैठक करके की।

उन्होंने बताया कि किसी बड़े प्रोजेक्ट में प्लान बनने के बाद उसे हर स्तर से जांच पड़ताल में कुछ समय तो जरूर लगता है। रिमाडलिंग ऐसी होगी कि हर प्लेटफार्म पर हर दिशा से आने वाली ट्रेनों को लिया जा सके। अब तक नार्दन के प्लेटफार्मो पर एनईआर के ट्रेनों का संचालन नही किया जा सकता था। इस समस्या से निजात मिल सकेगी। निरीक्षण के दौरान सीटीपीएम ने सभी प्लेटफार्मो, पावर केबिन, वाशिंग लाइन, गूलर यार्ड, सिंक लाइन के साथ काशी स्टेशन की ओर जाने वाले रेल मार्ग का चप्पा-चप्पा देखा। उन्होंने नए बनने वाले प्लेटफार्मो की लम्बाई 24 बोगियों के हिसाब से होने के तहत भी ध्यान बनाए रखा। उनके साथ मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक कैंट रवि प्रकाश चतुर्वेदी सहित रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर (निर्माण) कैलाश राम सहित अन्य इंजीनियरों के साथ भी गहन विर्मश किया। उन्होंने बताया कि वाराणसी कैंट यार्ड में काफी खाली पड़ी भूमि है जिस पर प्लेटफार्म सहित रेल पटरियों को बिछाया जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।