Move to Jagran APP

पीएम के जयापुर का जलवा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल के रिजल्ट में प्रधानमंत्र

By Edited By: Updated: Mon, 18 May 2015 01:33 AM (IST)

जागरण संवाददाता, वाराणसी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल के रिजल्ट में प्रधानमंत्री के गांव का जलवा रहा। पीएम के गोद लिए गांव जयापुर के नितेश कुमार पटेल 94.16 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में शीर्ष पर काबिज रहे। वहीं इंटर में उदय प्रताप इंटर कालेज के ऋषिकेश सिंह 93 फीसद अंक के संग जनपद में अव्वल रहे। खास बात यह हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में इस वर्ष भी टॉप टेन सूची में बालिकाओं से आगे बालक रहे।

हाईस्कूल में एमबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोईरीपुर के आशुतोष कुमार मौर्या 92.6 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर तथा एसवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-घुमरी की श्वेता वर्मा (92.33 फीसद) अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही। इस क्रम में इंटर में सनातन धर्म इंटर कालेज के आदर्श अग्रवाल व उदय प्रताप इंटर कालेज के ताज कुमार 92.2 फीसद अंक प्राप्त संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर तथा यूपी कालेज के विशाल सिंह 92 फीसद अंक पाकर जनपद में तीसरे स्थान पर रहे।

जिले में इंटर की परीक्षा में इस वर्ष हाईस्कूल में 61927 व इंटर में 58615 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से हाईस्कूल में 54381 व इंटर में 54145 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। इस प्रकार हाईस्कूल में 87.81 फीसद व इंटर में 92.32 फीसद रिजल्ट रहा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।