Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दो ट्रेनों को नवंबर से सुपरफास्ट का दर्जा

वाराणसी : रेल मंत्रालय वाराणसी- ओखा व ओखा-वाराणसी साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन को नवंबर से सुपरफास्

By Edited By: Updated: Thu, 21 Jul 2016 01:17 AM (IST)
Hero Image

वाराणसी : रेल मंत्रालय वाराणसी- ओखा व ओखा-वाराणसी साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन को नवंबर से सुपरफास्ट का दर्जा देने जा रहा है। इसके साथ ही इसका नंबर बदल जाएगा। इसमें ट्रेन की गति तो बढ़ेगी ही यात्रियों को सुपरफास्ट सुविधा का बढ़ा चार्ज भी देना होगा। वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय के अनुसार वाराणसी- ओेखा व ओखा-वाराणसी साप्ताहिक ट्रेन का नंबर अभी 19570/19569 है जो सुपर फास्ट होने के बाद 22970/22969 हो जाएगा। गाड़ी संख्या 22969 ओखा से 17 नवंबर को रवाना होगी और वाराणसी से 19 नवंबर को 22970 बन कर प्रस्थान करेगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न रूटों पर चलने वाली कई गाड़ियों को सुपर फास्ट का दर्जा दिया जाना है। इसकी शुरुआत कर दी गई है।

14 घंटे लेट आई पटना-कोटा

वाराणसी : पटना से कोटा को जाने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस कैंट रेलवे स्टेशन पर पौने 14 घंटे लेट बुधवार सुबह 6.10 बजे आई। उसे तय शेड्यूल अनुसार मंगलवार की शाम चार बजे ही यहां आना था। कुछ देर ठहराव बाद उसे मथुरा के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा अर्नाकुलम एक्सप्रेस (19063) पौने चार घंटे, नई दिल्ली-जयनगर डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) चार घंटे और आनंद विहार-सीतामढ़ी डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस (14006), डाउन बरेली एक्सप्रेस (14236), गंगा कावेरी एक्सप्रेस (12669), अप जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) एक घंटे लेट कैंट स्टेशन होते गुजरीं। जोधपुर से चली मरुधर एक्सप्रेस (14864) डेढ़ घंटे विलंब से कैंट स्टेशन आई।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर