Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

श्रीधरन ने माना, काशी में मेट्रो संचालन चुनौतीपूर्ण

वाराणसी : मेट्रोमैन पद्म विभूषण डा. ई. श्रीधरन का कहना है कि काशी बहुत ही पुराना और घना बसा शहर है इ

By Edited By: Updated: Fri, 07 Oct 2016 01:43 AM (IST)
Hero Image

वाराणसी : मेट्रोमैन पद्म विभूषण डा. ई. श्रीधरन का कहना है कि काशी बहुत ही पुराना और घना बसा शहर है इस कारण यहां मेट्रो का संचालन अत्यंत चुनौतीपूर्ण है। इसके बावजूद जो डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनी है, उसे देखा जाएगा कि उसमें क्या समस्या सामने आती है। उन्होंने कहा कि वह यहां मेट्रो के तकनीकी पक्ष को जानने के लिए आए हैं। देखना है कि कब और कैसे मेट्रो के काम की शुरुआत की जा सकती है।

मेट्रोमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मेट्रो संचालन की संभावनाओं को जानने के लिए राइट्स के सीजीएम पीयूष बंसल और उनकी टीम, एलएमआरसी के एमडी केशव कुमार व मुख्य नगर नियोजक रवि जैन के साथ गुरुवार को यहां पहुंचे। होटल दि गेटवे ताज में उन्होंने अधिकारियों के साथ अनौपचारिक मुलाकात में मेट्रो और उसके डीपीआर के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में मेट्रोमैन ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक और शुक्रवार को मेट्रो रूट और टर्मिनल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। मेट्रोमैन इसके बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के लिए चले गए।

29.23 किलोमीटर के दो रूट में 26 स्टेशन : राइट ने मेट्रो के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है। इसमें 29.23 किलोमीटर के दो रूटों पर 26 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस पर कुल 17 हजार करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसे 2021 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें बीएचयू से भेल तक 19.33 किलोमीटर के रूट में 15.5 किलोमीटर अंडरग्राउंड मेट्रो और शेष उपरिगामी होगी। इस रूट पर 17 स्टेशन होंगे। दूसरे बेनियाबाग से सारनाथ रूट पर 9.88 किलोमीटर में 8.33 किलोमीटर अंडर ग्राउंड मेट्रो होगी। इसमें नौ स्टेशन होंगे। दोनों रूट का टर्मिनल बेनियाबाग में होगा। मेन टर्मिनल हरहुआ के गणेशपुर में बनाया जाएगा। इसके लिए 13.6 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी।

प्रमुख मेट्रो स्टेशन : बीएचयू से भेल तक- बीएचयू, मानस मंदिर, रत्नाकर पार्क, बंगाली टोला, काशी विश्वनाथ (चितरंजन पार्क), बेनियाबाग, रथयात्रा, काशी विद्यापीठ, कैंट स्टेशन, नदेसर, कलेक्ट्रेट, भोजूबीर, गिलट बाजार, संगम कालोनी, शिवपुर, तरना और भेल।

बेनियाबाग से सारनाथ-कोतवाली, मछोदरी पार्क, काशी बस स्टेशन, जलालीपुरा, पंचक्रोशी चौराहा, आशापुर, हवेलिया और सारनाथ।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें