Move to Jagran APP

अवैध पशु वधशाला का पर्दाफाश, तीन बंदी

By Edited By: Updated: Sun, 25 Mar 2012 09:00 PM (IST)
Hero Image

ढाई कुंतल मांस बरामद

----------------

वाराणसी : अवैध पशु वधशाला के खिलाफ रविवार को अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पश चिकित्साधिकारीसमेत जैतपुरा पुलिस ने कमलगड़हा क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी कर अवैध पशु वधशाला का पर्दाफाश किया। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर मौके से ढाई कुंतल मांस समेत अन्य सामान बरामद किए गए।

बताते हैं कि दोपहर में पुलिस व नगर निगम की टीम शब्बीर कुरैशी के मकान पर जा धमकी। इस दौरान वहां भैंसे का वध किया जा रहा था। जांच में पता चला कि बिना लाइसेंस के मकान में स्लाटर हाउस चल रहा था। मौके पर मिले तीन मांस विक्रेताओं मजीद अहमद, अनीस व अंसार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मकान मालिक व मांस खरीदने वाले लोग वहां से खिसक लिए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 व 270 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक नगर मान सिंह चौहान ने बताया कि काफी दिनों से कमलगड़हा में अवैध रूप से पशु वधशाला संचालित होने की खबर मिल रही थी। शनिवार को पशु चिकित्साधिकारी आर.डी.राम ने क्षेत्र का दौरा किया था। एसपी सिटी ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न घरों में भी अवैध रूप से छोटे-बड़े पशुओं का वध होने की खबर है। इससे आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण व लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। यदि पशुओं का वध नहीं रूका तो वधशाला के संचालकों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।