सब कार्यक्रम रद कर बाबा दरबार जाना चाहतीं सोनिया गांधी
काशी में कांग्रेस के रोढ-शो मे शामिल सोनिया गांधी सब कार्यक्रम रद कर बाबा दरबार जाना चाहतीं थी लेकिन चिकित्सकों की अनुमति नहीं मिली।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2016 10:49 PM (IST)
वाराणसी (जेएनएन)। बाबा दरबार में दो दिन से तैयारी जोरो पर थी, सब की निगाहें सोनिया गांधी के आगमन पर टिका था। बाबा विश्वनाथ दरबार में जोर शोर से तैयारी चल भी रही थी। सोनिया भी सब कार्यक्रम रद कर बाबा दरबार जाने को उत्सुक दिखीं लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें अनुमति नहीं दी।
पढ़ें-कांग्रेस के रोड-शो के बीच सोनिया गांधी का स्वास्थ्य बिगड़ाबताते हैं कि मन्दिर में रुद्राभिषेक व पूजा की थाल तैयार हो चुकी थी 11 ब्राहमण और 11 लीटर दूध भी तैयार था। मन्दिर के पूर्व महन्थ व कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पूरी तैयारी हो चुकी थी। इसी बीच शाम 7 बजे जब सूचना मिली की सोनिया गांधी की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह नहीं आ पाएंगी तो मंदिर में कई तरह की चर्चाएं स्वाभाविक थीं। थोडी देर बाद विश्वनाथ मन्दिर पहुचे सोनिया गांधी के प्रतिनिधि राज बब्बर, शीला दीक्षित व रीता बहुगुणा जोशी ने दर्शन पूजन किया। जब सभी दर्शन कर बाहर आये तो राज बब्बर ने बताया कि सोनिया जी से मेरी बात हुई है उन्होंने बोला कि बाकी कार्यक्रम रद्द करे मै ठीक नही हूं मगर बाबा दरबार में जाउंगी मगर डाक्टर ने बोला कि आपकी सेहत और बिगड़ जायेगी लिहाजा आप न जाएं। बताया कि सेहत की वजह से विश्वनाथ का दर्शन न कर पाने का सोनिया गांधी को भी मलाल रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।