अल्मोड़ा में भाजपाइयों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला
युवा बेरोजगारों को भत्ता दिये जाने की मांग को लेकर भाजपाई कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नोबाजी की और पुतला दहन किया।
अल्मोड़ा, [जेएनएन]: सभी युवा बेरोजगारों को भत्ता देने की मांग करते हुए यहां चौघांपाटा पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी की।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारों को दो प्रतिशत भत्ता दे रही थी अब वो भी बंद कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि सरकार का काम केवल अवैध वसूली का रह गया है। प्रदेश में सत्तर प्रतिशत रोजगार का वादा करने वाली सरकार बेरोजगारों को सात प्रतिशत भी रोजगार नही दे पाई।
पढ़ें: रायवाला में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, प्रशासन ने रोकी कार्रवाई
प्रदर्शन करने वालों में भाजयुमो कुमाऊं सह संयोजक विनीत बिष्ट, जिलाध्यक्ष महेश नयाल, सुनील बिष्ट, मनोज जोशी, सौरभ वर्मा, अंकुर कांडपाल, रवि रौतेला, दिनेश पांडे, एन एस पथनी, हरीश कनवाल, अंकित पांडे और गणेश बगड़वाल आदि थे।
पढ़ें:-हल्द्वानी में मरीजों को ओपीडी के लिए करना पड़ा इंतजार
पढ़ें- चंपावत जिले में टैक्सी चालकों की हड़ताल का व्यापक असर, लोगों को झेलनी पड़ी फजीहत