उत्तराखंड के बजट पर कुंडली मारकर बैठी है केंद्र सरकारः हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद केंद्र उत्तराखंड को बजट जारी नहीं कर रहा है।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद केंद्र उत्तराखंड को बजट जारी नहीं कर रहा है।
पढ़ें- केंद्र की संवैधानिक अवहेलना से छिड़ सकता था गृहयुद्ध : डॉ. इंदिरा
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर स्थित स्प्रिंग फील्ड पहुंचे और वहां पूर्व विधायक पूरन सिंह माहरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नए जिलों के गठन में भी केंद्र का रोड़ा अटका है।
पढ़ें-उत्तराखंडः हरीश रावत और शीर्ष नेताओं पर बरसे किशोर
उन्होंने कहा कि नए जिलों के लिए चित को है, लेकिन वित्त नहीं। इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। बार-बार आग्रह के बावजूद उत्तराखंड को पर्याप्त बजट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्य में कांग्रेस सरकार को साजिश के तहत गिराने के बाद किरकिरी झेल रही केंद्र सरकार अब बजट पर कुंडली मारकर बैठ गई है।
पढ़ें:-उत्तराखंड की सियासत और कांग्रेस के भीतर एक बार फिर हरदा का सियासी कद बढ़ा
उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों व अर्थव्यवस्था के बावजूद प्रदेश के समग्र विकास को कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, विधायक नैनीताल सरिता आर्य, विधायक कपकोट, ललित फरस्वाण आदि भी मौजूद रहे।