Move to Jagran APP

बलि प्रथा खत्म करने को जागरूक हो मुस्लिम समाज: स्वामी अग्निवेश

आर्य समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाज सुधारक स्वामी अग्निवेश का एक बड़ा बयान सामने आया है। स्वामी अग्निवेशन ने कहा कि बलि प्रथा खत्म करने के लिए मुस्लिम समाज आगे आए।

By BhanuEdited By: Updated: Wed, 19 Jul 2017 05:00 PM (IST)
बलि प्रथा खत्म करने को जागरूक हो मुस्लिम समाज: स्वामी अग्निवेश
बलि प्रथा खत्म करने को जागरूक हो मुस्लिम समाज: स्वामी अग्निवेश

अल्मोड़ा, [जेएनएन]: आर्य समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाज सुधारक स्वामी अग्निवेश का एक बड़ा बयान सामने आया है। स्वामी अग्निवेशन ने कहा कि बलि प्रथा खत्म करने के लिए मुस्लिम समाज आगे आए।

अल्मोड़ा में स्वामी अग्निवेशन ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि बकरीद में बलि चढ़ाना बन्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह हिन्दू समाज जागरूक हुआ है, ठीक उसी तरह मुस्लिम समाज के लोगों को आगे बढ़कर यह संकल्प लेना होगा की आने वाली 1 सितम्बर को बकरीद पर कोई बलि या कुर्बानी नहीं दी जायेगी।

वहीं भुखमरी पर बोलते हुए स्वामी अगिनवेशन ने कहा की भुखमरी अपने आप में आतंकवाद है। सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा की देश में कोई भी व्यक्ति भूख से ना मरे।

यह भी पढ़ें: सीएम की अपील का हरीश रावत पर असर, अपने गांव में मनाया हरेला

यह भी पढ़ें: सहकारिता चुनावः उत्तराखंड में भाजपा की कांग्रेस पर टेढ़ी नजर

यह भी पढ़ें: इंदिरा हृदयेश बोलीं, निर्दलियों ने नहीं दिया विचारधारा का साथ