खाई में गिरा कैंटर, चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल
खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे पर सामान से लदे कैंटर के खाई में गिरने से चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस और ग्रामीणों ने खाई से बाहर निकाला।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे पर सामान से लदा कैंटर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक की हालत नाजुक बनी है।
रवींद्र सिंह नगरकोटी निवासी गंगोलीहाट बीती देर रात हल्द्वानी से माल लाद कर रानीखेत के लिए निकला। मध्यरात्रि खैरना पुल पार करने के बाद वह स्टेट हाईवे पर उपराड़ी के तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा।
नतीजतन, कैंटर असंतुलित होकर झुमकिया धार से करीब पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चालक रोहित और हेल्पर मदन सिंह निवासी धानाचूली नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली से पहुंची पुलिस की रेस्क्यू टीम व स्थानीय ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे चालक व हेल्पर को खाई से निकाला। दोनों को गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: कार खाई में गिरी, पुलिस कर्मी की मौत; तीन घायल
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा जिले में बोलेरो खाई में गिरी, चालक की मौत
यह भी पढ़ें: कैंपर वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत; दो महिला लापता