हर-हर महादेव की गूंज के साथ मानसरोवर यात्रियों का दल सिरका को रवाना
कैलास मानसरोवर तीर्थयात्रियों का पहला दल हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अगले पड़ाव सिरका के लिए रवाना हो गया। यात्रियों का दल आज 60 किलोमीटर की यात्रा करेगा।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: कैलास मानसरोवर तीर्थयात्रियों का पहला दल हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अगले पड़ाव सिरखा के लिए रवाना हो गया। यात्रियों का दल आज 60 किलोमीटर की यात्रा करेगा। दल में 23 साल से लेकर 68 साल उम्र तक के यात्री शामिल हैं।
पढ़ें:-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...
तीर्थयात्रियों के दल ने सुबह धारचुला से सिरखा के लिए यात्रा आरंभ की। नारायण आश्रम से इस दल की पैदल यात्रा दोपहर बाद से शुरू हो गई। दल का नेतृत्व कर रहे आइटीबीपी के डीआइजी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस जत्थे में 47 पुरूष व 8 महिलाएं शामिल हैं। इस दल में राजस्थान से लेकर गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के तीर्थयात्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन तीर्थयात्रियों में सबसे अधिक उम्रदराज 68 साल के उम्मेद सिंह और सबसे कम 23 साल के दीपक राजा (दोनों राजस्थान निवासी) हैं।
पढ़ें:-गंगोत्री स्थित सूर्यकुंड में दिया था भगीरथ ने सूर्य को अर्घ्य
कुल 55 यात्रियों के इस दल ने आज पहले अपने वाहन से 54 किलोमीटर का सफर तय किया और नारायण आश्रम पहुंचा। इसके बाद तीर्थयात्री सिरका के लिए छह किलोमीटर की पैदल यात्रा को रवाना हुआ। कैलास मानसरोवर के लिए यात्रियों को कुल 76 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी है।
दल ने इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया
कैलास मानसरोवर यात्री केएमवीएन में पहाड़ की लोक संस्कृति से भी रूबरू हुए। उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के कलाकारों ने मनभावन कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कलाकारों ने कार्यक्रमों की शुरूआत उत्तराखंड की आराध्य देवी मां नंदा-सुनंदा की वंदना से की, फिर लोकगायक महिपाल सिंह मेहता व प्रियंका ने लोक गीत गाए। कार्यक्रमों के दौरान तीर्थयात्री मंत्रमुग्ध दिखे।