Move to Jagran APP

आठ शराब की दुकानों पर छापा, दो लाख से ज्यादा का जुर्माना

बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना ने ओवररेट शराब के बेचने के मामले में शराब की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान दुकानों में कर्इ अनियमितताएं पार्इ गर्इं।

By raksha.panthariEdited By: Updated: Sat, 11 Nov 2017 08:46 PM (IST)
Hero Image
आठ शराब की दुकानों पर छापा, दो लाख से ज्यादा का जुर्माना

बागेश्वर, [जेएनएन]: जिलाधिकारी रंजना ने ओवररेट शराब बेचने पर देशी और विदेशी श राब बेचने वाले दुकानकारों पर कार्रवाई की है। उन्होंने जिले की आठ शराब की दुकनों पर कार्रवाई करते हुए दो लाख दस हजार से अधिक का जुर्माना वसूल कर ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी के इस अभियान से से हड़कंप मचा रहा।  

दरअसल, जिले में शराब को ओवररेट में बेचने की कर्इ शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद जिलाधिकारी रंजना ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान जिले की आठ शराब की दुकान में भारी अनियमितताएं पाई गई। कहीं ओवररेट में शराब बेची जा रही थी तो कहीं स्टॉक रजिस्टर गायब मिला। जिसके बाद उन सभी शराब की दुकान पर सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने जुर्माना लगाया। 

बागेश्वर विदेशी शराब की दुकान की चेकिंग के दौरान ओवररेट शराब बेचने पर एक लाख 62 हजार 600 रुपए, बागेश्वर देशी मदिरा की दुकान पर 30 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया गया। गरुड़ विदेशी और देशी मदिरा की दुकानों की चेकिंग के दौरान स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। इन दुकानों पर 5-5 हजार का जुर्माना लगाया गया। 

कंधार मिश्रित शराब की दुकान का निरीक्षण करने पर स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखाने पर पांच  हजार, शामा विदेशी मदिरा की दुकान की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पांच हजार जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही कर्इ अन्य दुकानों पर भी जुर्माना लगाया गया।  कार्रवाई के दौरान कुल 212700 रुपया वसूल किया।  

जिलाधिकारी रंजना ने बताया कि दुकान में ओवररेट शराब बेचे जाने के मामले काफी आ रहे थे। जिसपर प्रशासनिक अधिकारियों ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापे मारे। इस दौरान कर्इ अनियमितताएं सामने आर्इ। कार्रवाई के बाद जुर्माना लगाया गया है और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: डीएम की मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी; लाइसेंस किसी के नाम का, चला रहा कोर्इ

यह भी पढ़े: अब यूएपीएमटी में जीरो नंबर पर भी मिलेगा दाखिला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।