कलयुगी पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास, अब मिली ऐसी सजा
नाबालिक बेटी पर बदनीयत रखने वाले एक कलयुगी पिता को आखिरकार सजा मिल ही गई। अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई। साथ ही उस पर तीस हजार रुपये का अर्थदंड भी देना होगा।
बागेश्वर, [जेएनएन]: नाबालिक बेटी पर बदनीयत रखने वाले एक कलयुगी पिता को आखिरकार सजा मिल ही गई। अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई। साथ ही उस पर तीस हजार रुपये का अर्थदंड भी देना होगा।
पूर्व फौजी पिता पर आरोप था कि वह अपनी नाबालिग बेटी पर बदनीयत रखता था। अक्सर बेटी के साथ छेड़छाड़ की उसकी हरकतों से परेशान पत्नी को बेटी को बचाने के लिए पहरेदारी करनी पड़ती थी।
पढ़ें-तमंचे से डराकर चार माह से किशोरी से दुष्कर्म कर रहा था युवक, फिर एक दिन..
आरोप है कि बीती 26 मार्च की रात इस पिता ने शराब के नशे में धुत होकर बेटी को अपने बिस्तर में खींच लिया। इस बीच मां ने बेटी को बचाया तो वह भागकर पड़ोसी के यहां छिप गई।
पढ़ें: दो महिलाओं ने दुष्कर्म का किया विरोध, अारोपियों ने तीन को उतारा मौत के घाट
वहीं से पुलिस को इसकी सूचना फोन पर दी गई। इस पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था। विशेष न्यायाधीश पोक्सो उत्तम सिह नबियाल की अदालत ने अभियुक्त को पांच साल की सजा और तीस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।
पढ़ें-चाचा के मन में घुसा शैतान, छह साल की भतीजी से किया दुष्कर्म