भाजपा में बगावती सुर, वरिष्ठ नेता ने दी प्रदेश अध्यक्ष को आत्महत्या की सलाह
उत्तराखंड की सियासत को हिला कर रख देने वाले प्रकरण में कांग्रेस के विधायकों ने बगावत कर सबको चौंका दिया था, तब से सूबे की राजनीति में बगावत का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है।
बागेश्वर। हाल ही में उत्तराखंड की सियासत को हिला कर रख देने वाले प्रकरण में कांग्रेस के विधायकों ने बगावत कर सबको चौंका दिया था, तब से सूबे की राजनीति में बगावत का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। क्या कांग्रेस, क्या भाजपा दोनो ही बड़े सियासी दलों में आए दिन किसी के बगावत की सुगबुगाहट आम बात हो गई है।
इन दिनों रानीखेत में चल रहे सियासी घमासान से आजिज भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता अब बगावती मूड में आ गए हैं, भाजपा के वरिष्ठ नेता व आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हीरा सिंह धपोला ने पूरे राजनैतिक घटनाक्रम को भाजपा की बडी चूक करार देते हुए आलोचना की है।
उन्होंने तो नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के मुख्यमंत्री द्वारा हत्या कराए जाने के बयान को महज नौटंकी करार देते हुए यह तक कह दिया कि अजय भट्ट ऐसे बयान देकर खुद सरकार की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अजय भट्ट को आत्महत्या करने की सलाह तक दे डाली।
धपोला ने कहा कि भ्रष्टाचार व अन्य मुददों पर सरकार चाहती है कि बहस न हो, विपक्ष इसमें मदद कर रहा है, भाजपा की बडी चूक के कारण देशभर में फजीहत हुई है। सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट में सरकार को नीचा देखना पडा, उसकी भरपाई की बजाय प्रदेश नेत़त्व कांग्रेस को वापसी का मौका दे रहा है।
अजय भट्ट को हत्या का डर सता रहा है तो उन्हें आत्महत्या कर लेनी चाहिए, ऐसा बयान देकर छोटे कार्यकर्ताओं में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है, जबकि अभी कार्यकर्ताओं को मानसिक व शारीरिक मजबूती प्रदान करने का वक्त है।
पढ़ें:- मेरी हत्या कराना चाहते हैं मुख्यमंत्री: अजय भट्ट