नहीं मिल रहा सिंचाई के लिए पानी, ग्रामीणों ने एसडीएम को घेरा
ग्रामीणों ने विभाग पर काश्तकारों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 24 घंटे मे सिंचाई के लिए पानी नहरों मे उपलब्ध नहीं कराये जाने पर तहसील कार्यालय मे अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी।
बागेश्वर, [जेएनएन]: सिंचाई विभाग द्वारा तहसील गरुड़ के अंतर्गत मन्यूडा व जैसर नहर में पानी उपलब्ध न करा पाने से क्षेत्र मे रोपाई का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। बार बार विभाग से अनुरोध के बाद भी सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध न होने से मन्यूडा के ग्रामीणों व महिलाओं ने तहसील गरुड़ में एसडीएम का घेराव कर सिंचाई विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने विभाग पर काश्तकारों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 24 घंटे मे सिंचाई के लिए पानी नहरों मे उपलब्ध नहीं कराये जाने पर तहसील कार्यालय मे अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी है।
पढ़ें:-प्रदेश में सभी सीएमओ और सीएमएस रहें हाई अलर्ट पर
उन्होंने इस आशय का ज्ञापन उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट को सौपा। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को शीघ्र सिचाईं के लिए पानी उपलब्ध कराने और विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर स्वयं आने का आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
पढ़ें:-उत्तराखंड में सरकारी कार्मिकों की छुट्टियां रद
इस दौरान ग्राम प्रधान तारा देवी, महेश पाण्डेय, राजेंद्र थायत, हरीश नेगी, पंकज कनसेरी, शंकर रावत, अनिल पंत, उषा पाण्डेय, सुनीता, नीमा, मंजू, राजू साह खीम राम प्रदर्शन मे शामिल थे।