साइकिल से दुनियां नाप रहे प्रदीप का गरुड़ पहुंचने पर भव्य स्वागत
साइकिल से दुनियां नापने निकले प्रदीप राणा का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कई संगठनो ने गरुड़ बाजार में उनका फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया।
बागेश्वर, [जेएनएन]: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने जा रहे साइकिल सवार प्रदीप का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कई संगठनो ने गरुड़ बाजार में उनका फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया।
गरुड़ तहसील की देवनाई घाटी के रिठाड़ गाव निवासी प्रदीप राणा देहरादून में ग्राफिक ऐरा में आईटी के छात्र हैं। उनके पिता डॉ. किशन राणा सामाजिक कार्यकर्ता हैं और माता पुष्पा राणा देवनाई में एक पब्लिक स्कूल चलाती है।
प्रदीप ग्वालदम होते हुए देहरादून से घर पहुंचे। गांव में भी प्रदीप का ग्रामीणों ने स्वागत किया। प्रदीप ने प्रातःकाल अपने ईष्ट देवता के मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद वह साइकिल से गरुड़ बाजार पहुंचे। जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदीप ने बताया कि वह अब तक 22 राज्यों में साइकिल यात्रा कर 16700 किमी की दूरी तय कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने जा रहे हैं।
प्रदीप की इस उपलब्धि पर गदगद पिता डॉ. किशन राणा ने कहा कि प्रदीप को बचपन से ही साइकिल चलाने का जूनून था। वह बचपन से ही रिकार्ड बनाने की बात करता था। अब शीघ्र उसका सपना पूरा होगा।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भरत फर्सवाण, विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, व्यापार संघ के जिला मीडिया प्रभारी मोहनदा, किसान संगठन के अर्जुन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रंजीत डसीला, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष भुवन पाठक सहित कई लोगों ने प्रदीप का भव्य स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: साइकिल से दुनिया नाप रहा है उत्तराखंड का यह युवा
यह भी पढ़ें: पश्चिमी बंगाल के पर्यटक दल ने फतह किया कालिंदी ट्रैक
यह भी पढ़ें: मेडिकल पर्वतारोही दल ने सतोपंथ पर फहराया तिरंगा