प्रशासन का दावा, हेमकुंड व बदरीनाथ यात्रा सुरक्षित
बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर हाइवे के नंदप्रयाग व चमोली के बीच 10 किमी क्षेत्र में भूस्खलन जोन उभरने से बाधित होने के चलते प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया है।
गोपेश्वर, चमोली, [जेएनएन]: चमोली जिले में भारी बारिश से हुई तबाही का असर बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा पर भी पड़ेगा। क्योंकि इस घटना के बाद यात्री यहां का रुख करने को लेकर डरेंगे। हालांकि सच्चाई यह है कि बदरीनाथ व हेमकुंड क्षेत्र में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन यह दावा कर रहा है।
बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर हाइवे के नंदप्रयाग व चमोली के बीच 10 किमी क्षेत्र में जगह जगह भूस्खलन जोन उभरने से बाधित होने के चलते प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया गया है।
पढ़ें:-उत्तराखंड में भारी बारिश, 14 लोगों की मौत और 28 लापता
आज भारी बारिश से बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग व चमोली के बीच चार से अधिक स्थानों पर बाधित हो गया। बादल फटने से घाट व दशोली में जनहानि हुई है। यात्रा मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ तत्पर लगा है।
लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिस प्रकार चमोली जिले में तबाही हुई उससे देश दुनिया में गए संदेश से बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर असर पड़ना लाजमी है। जबकि बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं है।
पढ़ें-उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन को एसडीआरएफ समेत आईटीबी जवान रवाना
यात्रा पर बैखौफ आने की अपील
खास बात तो यह है कि जिले में बारिश का कहर दशोली व घाट विकासखंडों में ही देखने को मिला। जिले के अन्य स्थानों में हल्की बारिश हुई है। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कहा कि बदरीनाथ व हेमकुंड यात्रा सुरक्षित है। उन्होंने यात्रियों से बिना डरे यात्रा पर आने की अपील की है।
पढ़ें:-एक पल का संतोष मातम में बदला, पीछे से आई मौत...
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में अलकनंदा व मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ा