Move to Jagran APP

प्रोफेसर ने फेसबुक पर बाबा साहेब को लेकर की आपत्तिजनक टिप्‍पणी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

चमोली जिले में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने महाविद्यालय के प्रोफेसर के विरुद्ध आइटी एक्ट व एसटीएससी एक्ट में मामला दर्ज किया है।

By sunil negiEdited By: Updated: Sat, 16 Apr 2016 04:00 AM (IST)
Hero Image

गोपेश्वर (चमोली)। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने महाविद्यालय के प्रोफेसर के विरुद्ध आइटी एक्ट व एसटीएससी एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारियों की संस्था सेवास्तंभ की जिलाध्यक्ष बसंती देवी ने थाना गोपेश्वर में शिकायत की कि फेसबुक पर संविधान निर्माता बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

गोपेश्वर पुलिस ने शिकायत के आधार पर फेसबुक संचालक महाविद्यालय गोपेश्वर के प्रोफेसर भगवती प्रसाद पुरोहित के खिलाफ एसटी एससी एक्ट व आइटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रो. भगवती प्रसाद पुरोहित साहित्यकार के साथ साथ लेखक भी हैं।

वह अब तक सामाजिक, धार्मिक विषयों पर 20 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं। श्री पुरोहित महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता हैं। पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई है।
पढ़ें:-जंगल की आग पहुंची गौशाला तक, पांच पशु जिंदा जले

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।