Move to Jagran APP

सिंचाई विभाग का अधिशासी अभियंता घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चमोली जिले में विजिलेंस की टीम ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता उमेश कुमार को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 22 Jul 2017 08:23 PM (IST)
Hero Image
सिंचाई विभाग का अधिशासी अभियंता घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गोपेश्‍वर, [जेएनएन]:  ठेकेदार से रिश्वत लेने के आरोप में सतर्कता विभाग ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार कर लिया। अधिशासी अभियंता के पास से रिश्वत के 15 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए।

चमोली के सिंचाई विभाग में पंजीकृत ठेकेदार रविंद्र सिंह बर्त्‍वाल ने सतर्कता अधिष्ठान देहरादून में शिकायत की थी कि सिंचाई खंड चमोली के अधिशासी अभियंता उमेश कुमार (निवासी 92 प्रगति नगर हरदोई उत्तर प्रदेश) गूल निर्माण के भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहे हैं। रविंद्र के अनुसार उन्होंने 1.98 लाख रुपये की लागत से जिला योजना में कुनकुली गूल का पुनर्रोद्वार कार्य फरवरी 2016 में पूरा हो गया था।

इसका भुगतान भी उन्हें हो गया,  लेकिन भूस्खलन के कारण गूल की लंबाई बढ़ानी पड़ी। इसके लिए 65 हजार रुपए के चार कार्यादेश जारी किए गए थे। वर्क आर्डर का भुगतान करने के लिए अधिशासी अभियंता उनसे 25 हजार रुपए कमीशन की मांग रहे हैं। शिकायत कर्ता का आरोप था कि अधिशासी अभियंता पहले 15 हजार रुपए की रिश्त देने पर देने पर सहमत हो गए हैं। 

इस पर सतर्कता विभाग की सीओ सीओ रेनू लोहानी व इंस्पेक्टर भाष्कर लाल शाह के नेतृत्व में टीम ने रणनीति बनाई। ठेकेदार से अभियंता को फोन कर मिलने को कहा गया। अभियंता ने ठेकेदार को अपने आवास पर बुलाया। जैसे ही ठेकेदार ने अधिशासी अभियंता को 15 हजार रुपये रिश्वत दी, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में वाणिज्य कर का हेड बाबू रिश्वत लेते दबोचा

यह भी पढ़ें: श्रम विभाग के कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

 यह भी पढ़ें: आरटीओ सिपाही का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।