Move to Jagran APP

चमोली में मैक्स वाहन खाई में गिरा, छह शिक्षकों समेत आठ लोगों की मौत, पांच घायल

चमोली जिले के लासी मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से देहरादून भिजवाया गया।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 27 May 2016 06:00 AM (IST)
Hero Image

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के लासी मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से देहरादून भिजवाया गया। मृतकों में चालक के साथ ही चार प्रधानाध्यापिकाएं और दो सहायक अध्यापक शामिल हैं। शिक्षक ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे।
हादसा दोपहर अन्नागोली गांव के नजदीक हुआ। मैक्स ( यूए 07 एम-1311) आज लासी से आ रहा था। अन्नागोली गांव के निकट वह अनियंत्रित होकर 50 मीटर पहाड़ी से लुढ़ककर कर नीचे तीसरी सड़क पर गिर गया। थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि वाहन का एक्सल टूटने से टायर निकलने की बात सामने आई है।

पढ़ें- सड़क हादसे में नोएडा के सेल टैक्स अधिकारी की मौत

बताया गया कि चालक ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं रहा। वाहन में चालक समेत 13 लोग सवार थे। इनमें से चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांच अन्य घायल हो गए, उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से देहरादून ले जाया गया। पांचों को दून मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन सहायक अध्यापक और दो दो ग्रामीण शामिल हैं।

पढ़ें-सीढ़ी से फिसलकर दूसरी मंजिल से गिरा श्रमिक, मौत

पुलिस के अनुसार दूर दराज क्षेत्र के इन शिक्षकों ने एक वाहन को मासिक किराये पर हायर किया हुआ था, लेकिन आज उक्त वाहन उन्हें लेने नहीं पहुंचा। वाहन स्वामी ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अपने परिचित का वाहन शिक्षकों को लेने भेजा था। आते वक्त गांव के चार अन्य लोग भी वाहन में सवार हो गए थे। बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी, जिले के प्रभारी मंत्री प्रीतम सिंह पंवार, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने घायलों के दूर रेफर होने से पहले जिला अस्पताल में उनका हाल पूछा।

मृतकों के नाम

  • चंद्रकांता कुंवर (55 वर्ष) पत्नी स्व.राजपाल कुंवर निवासी ग्राम लासी हाल चमोली (प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय लासी) ।
  • अनीता सिंधवाल (42 वर्ष) उर्फ बिंदु पत्नी अजीत निवासी हाल चमोली (प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकीय जूनियर हाइस्कूल लासी, चमोली) ।
  • मीना कनियाल (40 वर्ष) पत्नी रणवीर कनियाल निवासी गोपेश्वर (प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलूसैंण लासी)।
  • अनीता पलेठा (43 वर्ष) पत्नी बृज लाल निवासी गोपेश्वर (प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय मजोठी, चमोली)।
  • विमला कुंवर (40 वर्ष) पत्नी यशवंत कुंवर निवासी ग्राम लासी (सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलूसैंण लासी, चमोली) ।
  • अनुसूया असवाल (45 वर्ष) पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम छिनका (सहायक अध्यापक राजकीय जूनियर हाइस्कूल लासी, चमोली)।
  • पुष्कर भारती (30 वर्ष) पुत्र स्व.भरतू लाल निवासी ग्राम मजोठी।
  • चालक राकेश लाल (28 वर्ष) पुत्र बसंत लाल निवासी ग्राम मजोठी, चमोली।

घायलों के नाम

  • रजनी असवाली पत्नी विरेंद्र सिंह निवासी ग्राम क्षेत्रपाल (सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय लासी, चमोली)।
  • गोपाल सक्सेना पुत्र मंगी राम निवासी ग्राम दुर्गापुर बौंला (सहायक अध्यापक राजकीय जूनियर हाइस्कूल लासी, चमोली)।
  • विजया रावत पत्नी गंगा रावत निवासी ग्राम बांतोली (सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोल, चमोली)।
  • मुकेश रावत पुत्र अवतार रावत निवासी ग्राम नवा।
  • रंजना देवी पत्नी पुष्कर लाल निवासी ग्राम मजोठी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।