Move to Jagran APP

भाई की मौत के बाद से बदहवाश बहन ने उठाया ये खौफनाक कदम...

नैनीताल में एक भाई की तेज बारिश के चलते नाले में बहने से मौत हो गई थी। इस मौत के गम को बहन सहन नहीं कर सकी और उसने आत्महत्या कर ली।

By gaurav kalaEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2016 09:44 AM (IST)

चम्पावत [जेएनएन]: चंपावत में अतिवृष्टि एक परिवार को कभी न भूलने वाला दर्द दे गई। कुछ रोज पहले भारी बारिश के चलते उफनाए नाले में बहने से परिवार में बेटे की मौत हो गई थी। आज उसकी बहन ने एक खौफनाक कदम उठाया, जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी।
जानकारी के अनुसार पुष्पा का भाई नवीन चंद्र जोशी पुत्र स्व. शिव दत्त जोशी गत 28 मई को अतिवृष्टि के दौरान निकटवर्ती ग्राम चनई में गाय चराने के दौरान नाले में बह गया था। उसका शव तीन जून को घटनास्थल से करीब पांच किमी दूर गंडक नदी में गौड़ी के समीप से बरामद हुआ था।

पढ़ें:- नैनीताल के बगड़ गांव में फटा बादल, भारी नुकसान
नवीन की मौत के बाद मायके में ही रह रही थी पुष्पा
भाई की मौत से मायके में ही रह रही उसकी तलाकशुदा बहन पुष्पा जोशी (28 वर्ष) अवसादग्रस्त चल रही थी। आज सुबह वह करीब सुबह नौ बजे घर से कहीं चली गई। काफी देर तक जब परिजनों को वह नहीं दिखी तो अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की।

पढ़ें:- पति से झगड़ने पर घर से भागी, दे बैठी युवक को दिल, आगे क्या हुआ जानिए
दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों को वह घर से करीब एक किमी दूर जंगल में एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटकती मिली। सूचना पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल महेश चंद्र ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। पुलिस को परिजनों ने बताया कि भाई की मौत के बाद से पुष्पा काफी परेशान थी। साथ ही यह भी कहा कि तब से वह ठीक से खाना भी नहीं खा रही थी। 17 मई को एसडीएम सदर ने आपदा राहत कोष से नवीन व पुष्पा की मां मुन्नी देवी को चार लाख का चेक सौंपा था।

पढ़ें- महिला ने युवकों को ऐसा क्या आशीर्वाद दिया कि लुटा बैठी, जानने को क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।