शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला
अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चंपावत में मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला दहन किया। उन्होंने शिक्षकों की तैनाती की मांग की है।
चम्पावत, [जेएनएन]: देहरादून में प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला दहन किया।
जिला महामंत्री राजेश उप्रेती के नेतृत्व में मोटर स्टेशन पर एकत्र हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती मिलनी चाहिए थी, उन पर सरकार लाठियां बरसा रही है।
पढ़ें: नियमितीकरण की मांग पर एनएचएम कर्मियों ने शुरू किया क्रमिक अनशन
ऐसी सरकार को एक दिन भी बने रहने का अधिकार नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने नीति बदलने के साथ ही अतिथि शिक्षकों को स्थाई नहीं किया तो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन छेड़ देंगे।
पढ़ें: स्कूलों में दोबारा नियुक्ति की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज, 29 घायल
पुतला दहन करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी, गौरव, कमल महर, सनी वर्मा, महेश पुनेठा, गिरीश पांडेय, सुभाष जोशी, शैलेष जोशी, निखिलेश गहतोड़ी, मयूर बिष्ट, नवीन बोहरा, राजेश पांडेय आदि मौजूद थे।
पढ़ें: कूड़ाघर बदलने की मांग पर स्थानीय लोगों ने खोला मोर्चा