Move to Jagran APP

ऐतिहासिक देवीधुरा बग्वाल मेले का हुआ आगाज, 18 को खेली जाएगी बग्‍वाल

चम्पावत के मां बाराही धाम देवीधुरा में बग्वाल मेले का आज आगाज हो गया। प्रसिद्ध बग्वाल 18 अगस्त को खेली जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।

By sunil negiEdited By: Updated: Mon, 15 Aug 2016 07:00 AM (IST)

चम्पावत, [जेएनएन]: मां बाराही धाम देवीधुरा में बग्वाल मेले का आगाज आज हो गया। प्रसिद्ध बग्वाल 18 अगस्त को खेली जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।

आज मेले का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने किया। इससे पहले हल्द्वानी रोड स्थित मुख्य गेट से मंदिर परिसर तक सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया। इस दौरान कुमाऊंनी छोलिया नर्तक, सांस्कृतिक दल व स्थानीय कलाकर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान विस अध्यक्ष ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी व मेला कमेटी के तमाम लोग मौजूद रहे।

पढ़ें-उत्तरकाशी की रवांई घाटी के इन गांवों में सावन के मेलों की धूम

मेले के मुख्य संरक्षण लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने बताया कि बग्वाल मेला 14 से 25 तक चलेगा। मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल 18 अगस्त को खेली जाएगी। 18 अगस्त को मुख्यमंत्री हरीश रावत को मेले में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

पढ़ें-पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में गूंजे भोले के जयकारे

लोगों ने पेश की अनोखी मिसाल
पत्थर युद्ध बग्वाल के लिए विश्व प्रसिद्ध मां बाराही धाम में पिछले तीन वर्षों से पत्थरों की जगह फूल व फलों की बग्वाल खेले जाने की स्थानीय लोगों ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। मेले को लेकर मंदिर कमेटी ने मुख्य मंदिर परिसर में रंग-रोगन कर भव्य रूप दिया है।

पढ़ें:-उत्तरकाशी के हारुणी मेले में दिखी आस्था की अनूठी झलक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।