नवजात की मौत मामले की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू
चंपावत जिले के टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय मेें हुर्इ नवजात की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गर्इ है। एडीएम ने पीड़ित परिवार से पूछताछ भी की है।
टनकपुर, [जेएनएन]: टनकपुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में नवजात बच्चे की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गर्इ है। एडीएम ने मामले को लेकर मृत बच्चे के माता पिता से पूछताछ कर जानकारी जुटार्इ।
दरअसल, संयुक्त चिकित्सालय में कुछ दिन पहले सात महीने के एक शिशु का जन्म हुआ था। इस दौरान बच्चे की मौत हो गर्इ थी। जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही के चलते शिशु की मौत का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर ने ऑक्सीजन देने के लिए जनरेटर चलाने को पीड़ित से 10 लीटर डीजल की भी मांग की थी।
इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने डीएम को ज्ञापन भेजा था। डीएम ने एक सप्ताह के अंदर मजिस्ट्रेटी जांच कर रिपोर्ट मांगी है। वहीं जिलाधिकारी के आदेश के बाद मामले की मजिस्ट्रेटी जांच भी शुरू हो गर्इ है। मंगलवार को एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनसे पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, हड़कंप
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू के नौ और मरीज मिले, 93 हुई संख्यायह भी पढ़ें: देहरादून में एक और मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि