Move to Jagran APP

धर्म, संस्कृति और गजब का उत्साह

By Edited By: Updated: Sat, 30 Aug 2014 10:44 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, चम्पावत : चंद राजाओं की एतिहासिक राजधानी और जिला मुख्यालय में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का भव्य सांस्कृतिक यात्रा के साथ आगाज हुआ। इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों ने आकर्षक झांकियां निकाली। कलश यात्रा के साथ ही मां नंदा- सुनंदा की झांकी, राधा-कृष्ण और छोलिया नृतक आकर्षण का केन्द्र रहे। बालेश्वर मंदिर में जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने गणेश पूजन के साथ महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया।

योजना आयोग के पूर्व सदस्य व संरक्षक एड. शंकर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित शुभारंभ मौके पर महोत्सव के अध्यक्ष त्रिभुवन गिरी ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोक संस्कृति और एतिहासिकता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने देव ध्वज और निशान सौंपकर झांकी की शुरुआत की। जिसमें अल्मोड़ा से पूरन बोहरा की अगुवाई में छोलिया नृतकों की टीम आकर्षण का केंद्र रही। झांकी में विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने आकर्षक झांकियों के साथ ही भव्य कलश यात्रा निकाली। मुख्य रूप से मां नंदा-सुनंदा, शिव परिवार, राधा-कृष्ण, छोलिया नृत्य की झांकियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहीं। नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए झांकी बालेश्वर मंदिर में पहुंची। इस मौके पर डीईओ यशवंत चौधरी, उमेश खर्कवाल, विकास साह, भगवत शरण राय, अमित सक्सेना, प्रकाश पांडेय, नरेश जोशी, सौरभ साह, रोहित बिष्ट, रितेश राय सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इनसेट -

--- मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में आज ---

सुबह 8 बजे - गणेश पूजन, मातृका पूजन, नवगृह पूजन

11 बजे - महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन की गूंज

रात्रि 8 बजे - प्रहलाद माहरा एंड पार्टी, बिंदुखत्ता हल्द्वानी के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।