नियमितीकरण की मांग पर एनएचएम कर्मियों ने शुरू किया क्रमिक अनशन
नियमित किए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले पांच अगस्त से कार्यबहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।
चम्पावत, [जेएनएन]: नियमित किए जाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले पांच अगस्त से कार्यबहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है।
पहले दिन पांच महिला कर्मचारी अनशन पर बैठीं। जिनमें नीता अधिकारी, सुनीता डसीला, गीता बोहरा, दीप्ति उपाध्याय व गीता बिष्ट शामिल रहीं।
पढ़ें: टनकपुर में पुलों की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
इससे पहले संविदा कर्मियों ने सभा की। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है। जिसको किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वह आंदोलन पर डटे रहेंगे।