टनकपुर में पुलों की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
निकटवर्ती ग्राम थ्वालखेड़ा एवं गैड़ाखाली के लोगों ने पूर्णागिरि रोड पर पड़ने वाले नालों पर पुल बनाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं के साथ नगर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया।
By BhanuEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2016 07:00 AM (IST)
टनकपुर, चंपावत [जेएनएन]: निकटवर्ती ग्राम थ्वालखेड़ा एवं गैड़ाखाली के लोगों ने पूर्णागिरि रोड पर पड़ने वाले नालों पर पुल बनाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं के साथ नगर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी रोष जताया गया।
भाजपा नेताओं के नेतृत्व में ग्रामीण नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कहा कि पूर्णागिरि मार्ग पर पड़ने वाले नालों पर पुल बनाने की मांग वे लंबे समय से कर रहे हैं।
आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पुल न होने से क्षेत्र के लोगों को बरसात में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी तक यह नाले कई जिंदगियों को लील चुके हैं।
पढ़ें:-पिथौरागढ़ में छोटी पांगला पुल के पास भूस्खलन, दस मकानों को खतरा
बाद में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसमें किरोड़ा नाले में झूला पुल, शारदा चुंगी, हनुमानगढ़ी, खेतखेड़ा, उचौलीगोठ, बूम क्षेत्र में शारदा नदी से हो रहे भू-कटाव रोकने, किरोड़ा नाले से प्रभावित हो रहे गांवों में भू-कटाव रोकने, अवैध खनन रोकने तथा भू-कटाव से प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की गई। पढ़ें-उत्तराखंड: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर गिरे भारी बोल्डर, मार्ग बाधित
प्रदर्शन करने वालों में प्रधान सतीश पांडेय, रेनू देवी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, मदन महर, शिवराज सिंह कठायत, दीपक पाठक, हेमा जोशी, नरेश सकारी आदि शामिल थे।
पढ़ें-यहां छह दिन से बंद है सौ गांवों की लाइफ लाइन
बाद में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसमें किरोड़ा नाले में झूला पुल, शारदा चुंगी, हनुमानगढ़ी, खेतखेड़ा, उचौलीगोठ, बूम क्षेत्र में शारदा नदी से हो रहे भू-कटाव रोकने, किरोड़ा नाले से प्रभावित हो रहे गांवों में भू-कटाव रोकने, अवैध खनन रोकने तथा भू-कटाव से प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की गई। पढ़ें-उत्तराखंड: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर गिरे भारी बोल्डर, मार्ग बाधित
प्रदर्शन करने वालों में प्रधान सतीश पांडेय, रेनू देवी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, मदन महर, शिवराज सिंह कठायत, दीपक पाठक, हेमा जोशी, नरेश सकारी आदि शामिल थे।
पढ़ें-यहां छह दिन से बंद है सौ गांवों की लाइफ लाइन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।