Move to Jagran APP

पीड़ितों की मदद को मुस्तैदं संस्थाएं

By Edited By: Updated: Fri, 05 Jul 2013 08:13 AM (IST)

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

दैवीय आपदा को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं की मदद जारी है। कई संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर पीडि़तों के लिए राहत सामग्री भिजवा रही है।

परमार्थ निकेतन द्वारा गुप्तकाशी के लिए राहत सामग्री भेजी गई। परमार्थ के निदेशक राम महेश मिश्रा ने इन ट्रकों को यहां से रवाना किया। उन्होंने बताया कि परमार्थ के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज स्वयं गुप्तकाशी में कैंप किए हुए हैं। ऊखीमठ तहसील में परमार्थ के साधक राहत पहुंचा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने देहरादून रोड स्थित कार्यालय से उत्तारकाशी के लिए एक ट्रक राहत सामग्री भिजवाई। राहत कार्यक्रम के संचालक दिनेश कोठारी ने बताया कि श्रीनगर, नलगांव, चमोली, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, कर्णप्रयाग में पहले ही आठ ट्रक भेजे जा चुके हैं। अभियान से जुड़े आदर्श वाजपेयी ने बताया कि राशन के साथ दूध व दवाइयां भी भेजी जा रही है। एसीसी सीमेंट के देहरादून प्रमुख केके पाल व एरिया इंचार्ज चंदन चटर्जी ने बताया कि कंपनी द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री भेजी जा रही है। भाजपा मुनिकीरेती की मंडल अध्यक्ष पुष्पा ध्यानी ने बताया कि संगठन ने भरपूर पट्टी के मरोडा गांव में राहत सामग्री वितरित की है। श्री साई ग्लोबल फाउंडेशन ने साई सेवा धाम ट्रस्ट डांडी में बेस कैंप सेंटर खोला गया है। संस्था की प्रबंधक डा. माधुरी शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत वितरित की जा रही है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पुरातन छात्र संगठन के लोग आपदा पीड़ितों के लिए राहत लेकर ऋषिकेश पहुंचे। संगठन के अध्यक्ष गुलजार अहमद ने उप जिलाधिकारी को यह राहत सौंपी।

--------

50 बच्चों को गोद लेने का प्रस्ताव

ऋषिकेश: अहं ब्रह्मास्मि योग मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक योगीराज कर्णपाल महाराज ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उत्ताराखंड में आई आपदा में बेसहारा हुए 50 बच्चों को गोद लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों का लालन, पालन व उच्च शिक्षा का दायित्व संस्था निभाने को तैयार है। संस्था द्वारा पूर्व में कई अनाथ बच्चों को गोद लिया गया था।

-------

सरकार को ट्रक मुहैया कराएगी संस्था

ऋषिकेश: गढ़वाल ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि राहत सामग्री ढुलान के लिए संस्था वाहन उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा 75 प्रतिशत मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से परिवहन व्यवसाय पर असर पड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से ट्रक, बसों के बैंक ऋण को एक वर्ष तक स्थगित रखने तथा ब्याज को ऋण मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि आपदा में बह गए वाहन मालिक, चालक व परिचालक के परिजनों को भी आर्थिक सहायता दी जाए। उत्ताराखंड विकास पार्टी के गिरी गौरव नैथानी ने सरकार से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी व्यवसायियों को बेलआउट पैकेज व समस्त करों से एक वर्ष तक के लिए माफी देने की मांग की है। भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी असगानंद ने कहा कि राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय राहत समिति का गठन होना चाहिए। देवस्थलों की सफाई के बाद सनातन धर्म की परंपरानुसार पूजा पाठ की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।