Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रिजर्वेशन काउंटर पर अव्यवस्था देखा भड़के डीआरएम

By Edited By: Updated: Tue, 15 Apr 2014 01:00 AM (IST)
Hero Image

देहरादून: उत्तर रेलवे के डीआरएम ने सोमवार को राजधानी के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान रिजर्वेशन काउंटर पर अव्यवस्थाएं देख कार्मिकों को फटकार लगाई और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

डीआरएम सुधीर अग्रवाल को वैसे मंगलवार को निरीक्षण के लिए आना था, लेकिन रेलवे स्टेशन की वास्तविका जानने के लिए वह सोमवार को ही निरीक्षण के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने देखा कि रिजर्वेशन काउंटर पर लाइन आदि में नियम-कायदों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए डीआरएम ने कर्मियों को निर्देश दिए कि तत्काल व्यवस्था के लिए आदर्श तरीके से लाइन लगाई जाए और सीनियर सिटीजन और महिला काउंटर पर बिना कारण किसी अन्य को खड़ा न होने दिया जाए। आरक्षण के लिए 'पहले आओ, पहले पाओ' वाली व्यवस्था करने की हिदायत दी। स्टेशन परिसर में सफाई की बिगड़ी दशा पर भी कर्मियों को फटकार लगाई। इस दौरान नरमू (नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन) के पदाधिकारियों ने उनसे हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने व सड़क की स्थिति सुधारने की मांग की। इस पर उन्होंने कर्मचारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।