फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन
संवाद सूत्र, डोईवाला: भानियावाला आर्यनगर स्थित जी लिट्रा स्कूल में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर अभिभावकों न
By Edited By: Updated: Thu, 16 Apr 2015 08:42 PM (IST)
संवाद सूत्र, डोईवाला: भानियावाला आर्यनगर स्थित जी लिट्रा स्कूल में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर अभिभावकों ने गुरुवार को विरोध प्रर्दशन किया। अभिभावकों ने स्कूल की व्यवस्थाओं में सुधार के साथ बढ़ाए गए शुल्क को वापस लेने की मांग उठाई। मामले में वार्ता के बाद अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ।
गुरुवार को अभिभावकों ने विद्यालय की प्रधानाचार्य निति सिंधवाल से मिलकर फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग उठाते हुए विरोध किया। अभिभावक संजीव सैनी ने कहा कि विद्यालय वार्षिक फंड लेने बंद करे। फीस वृद्धि व अन्य वित्तीय संबंधित निर्णय से पूर्व अभिभावकों को विश्वास में लेकर उनके सुझाव भी ले। पंचम नेगी, पुष्कर सिंह नेगी, योगेश राघव ने फीस बढ़ोत्तरी वापस लेने, स्पोर्ट्स, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी दलों की सहभागिता की मांग भी उठाई। वहीं, प्रबंधक तंत्र से कई मामलों में लिखित आश्वासन के बाद अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान मनवर नेगी, मगन सिंह, जितेंद्र सैनी, ललित, सीमा तिवारी, मनीष, परमजीत सिंह, नितिन, रमेश कुमार आदि शामिल थे। उधर, विद्यालय के एमडी आनंद वर्मा ने बताया कि जी-वालों से उन्होंने फ्रेंचाइजी ली है। उनके अनुसार फीस बच्चों से ली जाती है। जो मार्च व अप्रैल के बीच पूर्व में भेज दी गई। इस मामले में उनके साथ वार्ता के बाद ही आगे कोई निर्णय होगा। फिलहाल अभिभावकों से वार्ता हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।