Move to Jagran APP

फर्जीवाड़ा कर बेची 62 बीघा जमीन

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: फर्जी दस्तावेज तैयार कर कुछ लोगों ने रानीपोखरी निवासी एक व्यक्ति की 62 ब

By Edited By: Updated: Sun, 29 May 2016 09:45 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

फर्जी दस्तावेज तैयार कर कुछ लोगों ने रानीपोखरी निवासी एक व्यक्ति की 62 बीघा भूमि खुर्द-बुर्द कर दी। विशेष जांच दल (एसआइटी) की जांच में मामले8 का पर्दाफाश होने के बाद रानीपोखरी पुलिस ने तीन जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में घमंडपुर थाना रानीपोखरी निवासी रमन देव सिंह ने एसआइटी की भूमि शाखा से शिकायत की थी। एसआइटी की जांच रिपोर्ट व रमन देव सिंह की तहरीर के आधार पर रविवार को रानीपोखरी पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया। जांच में सामने आया कि अशोक कुमार नाम के एक व्यक्ति ने स्वयं को हरवंश लाल का पुत्र दिखाकर उनकी 62 बीघा भूमि को अपने नाम कर उसे बेच दिया। आरोपी अशोक कुमार ने नगर निगम दिल्ली से जारी हरवंश लाल सोइन का मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ स्वयं की कूटरचना कर बनाए गए पहचान पत्र व नगर निगम दिल्ली के पार्षद के लेटर पैड व मोहर की कूटरचना कर दस्तावेज तैयार किए। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आरोपी ने हरवंस लाल के नाम दर्ज भूमि को अशोक कुमार निवासी लाजपतराय नगर दिल्ली के नाम हस्तांतरित कर दी। यही नहीं आरोपी ने विक्रय पत्र के माध्यम से यह भूमि अपने साथी शहनवाज खान पुत्र शरीफ अहमद निवासी नवाबगंज थाना व जिला सहारनपुर व राजीव पुत्र मोहर सिंह निवासी क्याराकुली थाना मसूरी देहरादून के साथ मिलकर 17 जनवरी 2007 को इस भूमि की रजिस्ट्री जयदेव बोरा आदि के नाम कर दी। रविवार को पुलिस ने अशोक कुमार व उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष एसएस बिष्ट ने बताया कि रविवार को पुलिस ने आरोपी शहनवाज पुत्र शरीफ अहमद निवासी नवाबगंज थाना व जिला सहानपुर हाल निवासी अनिल कुमार मयूर विहार सहत्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।