स्पोर्टस कॉलेज के अनिल का इंडिया बॉक्सिंग कैंप में चयन
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज देहरादून में कक्षा 12वीं के छात्र अनिल कुमार ने जूनियर इंडिया बॉक्सिंग कैंप में अपनी जगह बना ली है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड से एकमात्र बॉक्सर अनिल कुमार ने जूनियर इंडिया बॉक्सिंग कैंप में अपनी जगह बना ली है। अनिल ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था, जिसके आधार पर उनका चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ है।
मूल रूप से बागेश्वर निवासी अनिल कुमार महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज देहरादून में कक्षा 12वीं के छात्र हैं। कॉलेज के बॉक्सिंग कोच ललित कुंवर ने बताया कि गुवाहाटी में 12 से 17 जुलाई तक जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इसमें अनिल ने 57किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था।
ललित ने बताया कि अनिल राज्य से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंडिया कैंप के लिए चुना गया है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से रोहतक में 13 नवंबर से 13 दिसंबर तक कैंप का आयोजन होगा। उसके बाद विदेशी टूर के लिए कैंप से ही भारतीय दल चुना जाएगा। ललित ने बताया कि अनिल ने कक्षा नौ में स्पोर्टस कॉलेज में प्रवेश लिया था।
पिछले साल स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। इस साल भी अनिल का चयन स्कूल नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें: एसजीआरआर और कोटद्वार पीजी कॉलेज क्रिकेट के अंतिम चार में
यह भी पढ़ें: हरिद्वार और दून की टीमें फुटबाल के सेमीफाइनल में पहुंची
यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में एसीए ने डीडीए को 12 रन से हराया