Move to Jagran APP

बदरीनाथ और केदारनाथ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 5.86 लाख

मौसम का साथ और आस्था के सैलाब के संग अब तक 5.86 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बदरी-केदार के दर्शन कर चुके हैं।

By sunil negiEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2016 12:45 PM (IST)

ऋषिकेश, [जेएनएन]: चारधाम व श्रीहेमकुंड साहिब यात्रा आस्थापथ पर अच्छे परिणामों के साथ आगे बढ़ रही है। मौसम का साथ और आस्था के सैलाब के संग अब तक 5.86 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बदरी-केदार के दर्शन कर चुके हैं। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की आमद में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।

पढ़ें:-हर-हर महादेव की गूंज के साथ मानसरोवर यात्रियों का दल सिरका को रवाना
दिन भर की गर्मी और थकान के आगे चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के कदम नही डिग रहे। श्रद्धालु उत्साहपूर्वक अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं। अगर मौसम यूं ही मेहरबान रहा तो श्रद्धालुओं की आमद से चारों धामों में रौनक और भी बढ़ेगी। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुताबिक अब तक पांच लाख 86 हजार 659 श्रद्धालु श्रीबदरी-केदार धाम के दर्शन कर चुके हैं।

पढ़ें:-गंगोत्री स्थित सूर्यकुंड में दिया था भगीरथ ने सूर्य को अर्घ्य

जिनमें तीन लाख 65 हजार 126 श्रद्धालु बदरीनाथ व दो लाख 21 हजार 533 श्रद्धालु केदारनाथ धाम में मत्था टेक चुके हैं। फोटोमैट्रिक पंजीकरण के भी अच्छे परिणाम आ रहे है। सोमवार को त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम के सभी 16 केंद्रों में 4458 यात्री पंजीकृत हो चुके हैं। जबकि अब तक कुल तीन लाख 87 हजार 550 श्रद्धालु एजेंसी द्वारा पंजीकृत हो चुके हैं।

पढ़ें:-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।