Move to Jagran APP

वाहनों से संभव हुई मानसरोवर तक यात्रा

By Edited By: Updated: Mon, 27 Feb 2012 02:06 AM (IST)

ऋषिकेश, जागरण कार्यालय: बीआरओ ने माणा दर्रा तक सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया है। कैलाश मानसरोवर की पूर्ण यात्रा वाहन से संभव हो गई है। बस इंतजार है तो चीन सरकार की क्लीयरेंस का।

सीमा सड़क संगठन शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर एसके ग्रोवर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बीआरओ ने माणा दर्रा तक सड़क का निर्माण पूरा कर लिया है। बीते वर्ष 13 सितंबर को इस सड़क को माणा पास से जोड़ दिया गया था, वर्तमान में इस पर वाहनों का संचालन भी बखूबी हो रहा है। माणा पास तक वाहनों के पहुंचने के बाद मानसरोवर यात्रा में वाहन सुविधा के लिए दोनों देशों की सड़क तैयार है। भारतीय वाहनों के जरिए कैलाश मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालु आगे का सफर अपने वाहनों से तय करते हैं या चीन यह सुविधा उपलब्ध कराता है, इस नीतिगत मसले पर अब तक फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों की सरकारों के बीच का मामला है। दोनों देशों के बीच सहमति बन जाती है तो श्रद्धालु पूरी यात्रा वाहन से कर सकेंगे। ब्रिगेडियर ने बताया कि अब तक हरदूंगला लेह में विश्व की सबसे ऊंची सड़क 18 हजार 300 फीट पर बनी थी, मगर अब बीआरओ ने माणा पास तक जो सड़क बनाई है, वह विश्व की सबसे ऊंची सड़क के रूप में जानी जाएगी। यह सड़क 18 हजार 400 फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।