Move to Jagran APP

दून में कर रहा था चोरी, बिहार में बना रहा था बिल्डिंग

दून पुलिस के हाथ एक ऐसा चोर लगा है जिसने कई दिनों से पुलिस की आंख में धूल झोंककर अाधा दर्जन चोरी की वारदात अंजाम दी। इसकी संपत्‍ती देखकर पुलिस भी चौंक गई।

By gaurav kalaEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2016 11:52 AM (IST)
Hero Image

देहरादून, [जेएनएन]: बीते चार महीनों में देहरादून में आधा दर्जन चोरियां करने वाला शातिर पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। इसने अपने कबूलनामें में कई सनसनीखेज खुलासे किए। इसने बताया कि वह यहां तो चोरियां करता है लेकिन बिहार में इसके नाम कई बेनामी संपत्तियां भी हैं।
बता दें कि बीते 12 अगस्त को पटेलनगर के भंडारी बाग में सामान का बंटवारा करते गिरफ्तार बिहार के दरभंगा जनपद निवासी प्रवेश साहनी व सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उनका सरगना मोनू फरार होने में कामयाब हो गया था। गुरुवार शाम मोनू को भी पुलिस ने रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें:-आवास विकास कॉलोनी में चोरों ने तोड़ा बंद मकान का ताला, एक लाख का माल किया पार
रायपुर थाना पर पत्रकारों से वार्ता में एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि मोनू पुत्र नरेश साहनी निवासी मुस्तफापुर थाना विशनपुर जिला दरभंगा (बिहार) के गिरोह में कुल छह सदस्य हैं। अब तक तीन गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि परशुराम, लल्लन और अरुण थापा फरार चल रहे हैं। इन तीनों के बारे में भी महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ऐसे तय करते थे टॉरगेट
मोनू व उसके साथी दिन के समय कबाड़ खरीदने का काम करते थे। मोहल्ले में इधर-उधर घूमने के दौरान जो घर बंद मिलता था, उसकी रेकी करते थे। इसके बाद मौका देख ताला तोड़ कर घर के पीछे के रास्ते से घुस कर ज्वेलरी व नगदी पार कर देते थे। यह गिरोह केवल सोने-चांदी के आभूषण व नगदी पर ही हाथ साफ करता था, बाकी किसी सामान को वह हाथ तक नहीं लगाते थे।

पढ़ें:-चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, दो लाख के जेवर व 20 हजार की नगदी ले उड़े
बिहार में खड़ी है बिल्डिंग
12 जुलाई को मोनू गैंग के प्रवेश व सोनू के घर कीमती बाइक देख पुलिस हैरत में पड़ गई थी, वहीं देहरादून में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मोनू, परशुराम व लल्लन के ऑलीशान मकान देख पुलिस टीम की आंखें फटी की फटी रह गईं। पुलिस ने बताया कि मोनू इसके पहले भी कई चोरियों में जेल की हवा खा चुका है।

पढ़ें: पति संग सो रही महिला जब सुबह उठी तो उतर चुके थे उसके सारे...
इन चोरियों में था मोनू गैंग का हाथ
-14 मार्च को अमन विहार रायपुर में ज्वेलरी व एलइडी चोरी का मामला
-9 अप्रैल को रिंग रोड जोगीवाला में एक घर से एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात व नगदी चोरी का मामला
-18 जून को नेहरू कॉलोनी के एमडीडीए केदारपुरम में एक घर से ज्वेलरी व नगदी चोरी का मामला
-माह जून में नेहरू कॉलोनी के मोथरोवाला में एक घर से डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवर व 50 हजार रुपये की

पढ़ें: भिखारी बनकर आई तीन महिलाएं, तरस खाने वाली के साथ कर गई ऐसा

नगदी चोरी का मामला
-जून में रायपुर के अमन विहार के एक घर से दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी का मामला
-नौ अगस्त को ऑर्डनेंस फैक्ट्री के दो सरकारी क्वार्टर में चोरी
-12 अगस्त को कैंट थाना क्षेत्र के घंघोरा में आर्मी जवान के घर से डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवर चोरी का मामला
-10 अगस्त को रायपुर के मंदाकिनी विहार से बैंककर्मी के घर में दिन के समय हुई चोरी
यह सामान हुआ बरामद
-एक हार, दो झुमके सोने के व दो जोड़ी चांदी के बच्चों के कंगन। (नेहरू कॉलोनी)
-दो कान की बाली सोने की, एक आधार कार्ड। (नेहरू कॉलोनी)
-चार चांदी के सिक्के व एक मंगलसूत्र सोने का। (नेहरू कॉलोनी)
-एक अंगूठी, दो झुमके व एक पेंडल मंगलसूत्र सोने के। (कैंट)
-तीस हजार रुपये नगद, एक एटीएम कार्ड (रायपुर)
-एक चेन, दो टॉप्स सोने के। ( रायपुर)
-एक चेन सोने की (रायपुर)

पढ़ें:-एक साथ तीन दुकान के ताले टूटे, चोरों की हरकत सीसीटीवी में कैद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।