Move to Jagran APP

एम्स में एमबीबीएस की सीटें बढ़ी, पैटर्न भी बदला

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एम्स दिल्ली में एमबीबीएस की सीटों को बढ़ा दिया गया है।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 30 Jan 2017 06:35 AM (IST)
एम्स में एमबीबीएस की सीटें बढ़ी, पैटर्न भी बदला

देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उनके पास अब कहीं ज्यादा विकल्प होंगे। एम्स दिल्ली में एमबीबीएस की सीटों को बढ़ा दिया गया है। साथ ही एम्स के एग्जाम पैटर्न में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। यह एग्जाम 28 मई को करवाया जाएगा।

एम्स परीक्षा कुल साढ़े तीन घंटे की रहेगी। इसे दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। छात्र किसी एक शिफ्ट में शामिल हो सकते हैं। पहली शिफ्ट सुबह नौ से दोपहर 12.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन से शाम 6.30 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेगी पीजी की सीटें

देश के कुल सात एम्स में 707 सीटें हैं और पिछले साल एम्स में दाखिला लेने वालों की संख्या सीटों के मुकाबले कहीं अधिक थी। इस बार एमबीबीएस के लिए एम्स दिल्ली की सीटें 77 से बढ़कर 107 कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: जेईई की प्रवेश प्रक्रिया में अब नहीं होगा व्यवधान

इन 107 में से 100 सीट भारतीय जबकि सात सीटें विदेशी छात्रों के लिए रखी गई हैं। दिल्ली एम्स में दाखिला हर छात्र की पहली पसंद होता है। इसी वजह से मेरिट में हाई कटऑफ एम्स दिल्ली में ही जाती है। कई टॉपर्स इसमें दाखिला नहीं ले पाते थे, लेकिन अब सीटों के बढ़ने का फायदा उन सभी को होगा जो यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि एम्स दिल्ली में ही ऐडमीशन मिल जाए।

यह भी पढ़ें: आगामी शिक्षा सत्र में विद्यालयों को मिल सकते हैं नए शिक्षक

ऐसेे करें तैयारी

वीआर क्लासेस के एमडी वैभव राय के मुताबिक एग्जाम का एक सेक्शन एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल थिंकिंग का रहेगा। इस सेक्शन के तहत 10 सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के 60-60 और जनरल नॉलेज के 10 प्रश्न रहेंगे।

यह भी पढ़ें: एक ऐसा स्कूल जो बच्चों से नहीं लेता फीस, स्वयं वहन करता पढ़ाई खर्च

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।