Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भाजपा ने कहा, कुंजवाल रहेंगे तो विपक्ष सदन में नहीं लेगा हिस्सा

विधानसभा सत्र का बहिष्कार कर रही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने स्पीकर पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक कुंजवाल रहेंगे तब तक भाजपा सदन में हिस्सा नहीं लेगी।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2016 02:27 PM (IST)
Hero Image

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: विधानसभा सत्र का बहिष्कार कर रही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने स्पीकर पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक कुंजवाल रहेंगे तब तक भाजपा सदन में हिस्सा नहीं लेगी।
स्पीकर के खिलाफ सत्र शुरू होने के बाद से ही भाजपा विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने दो घंटे का मौन भी रखा। मौन के बाद धरने से उठे नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने सरकार पर जोरदार हमला बोला।

पढ़ें:-सीएम हरीश रावत ने बागी विधायकों पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि ये सरकार अहंकारी हो गयी है। सरकार जब विपक्ष की एक भी नहीं सुन रही है तो विपक्ष का सदन में जाने से कोई लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी अहंकार से भरे हुए हैं।

पढ़ें-बिखरने लगा घर तो दौड़े आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि अहंकार तो रावण का भी नही रहा। इससे पहले तक उत्तराखंड के सभी मुख्यमंत्री विपक्ष को साथ लेकर चले, लेकिन हरीश रावत तो विपक्ष के साथ बातचीत ही करने को तैयार नहीं हैं।
पढ़ें: उत्तराखंड: विपक्ष की गैरमौजूदगी में सदन में विनियोग विधेयक पारित

पढ़ें: विधानसभा सत्र में भाजपा के विरोध का सीएम हरीश रावत ने ये दिया जवाब