कुंभनगरी हरिद्वार से अमित शाह करेंगे चुनावी शंखनाद
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 जून को कुंभनगरी हरिद्वार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। चुनावों में जीत के लिए भगवान बदरीनाथ व बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद भी लेंगे।
देहरादून, [सुभाष भट्ट]: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 जून को कुंभनगरी हरिद्वार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे, तो उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनावों में जीत के लिए भगवान बदरीनाथ व बाबा केदारनाथ से आशीर्वाद भी लेंगे।
विधानसभा सीटों के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े हरिद्वार जिले में अमित शाह की शंखनाद महारैली को सियासी समीकरणों की दृष्टि से खासा अहम माना जा रहा है। 26 जून को हल्द्वानी में शाह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी किसी नए चेहरे को सौंपने पर भी मुहर लगा सकते हैं।
पढ़ें-अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव, अब तीन दिन रहेंगे उत्तराखंड
ढाई महीने में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का यह उत्तराखंड में दूसरा दौरा है। खास बात यह है कि इससे पूर्व गत 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर भी अमित शाह हरिद्वार में आयोजित समरसता दिवस समारोह में पहुंचे थे।
शाह के इन दोनों कार्यक्रमों ने साफ कर दिया है कि भाजपा हाईकमान उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर भी खासी गंभीर है। साथ ही, उत्तराखंड में चुनावी जीत का रास्ता भी भाजपा कुंभनगरी हरिद्वार से तलाशती दिख रही है। भाजपा की इस रणनीति के पीछे ठोस वजह भी है।
पढ़ें:- वित्तीय हालात सुधरते ही गठित होंगे नए जिले: सीएम
दरअसल, 70 विधानसभा सीटों वाले इस छोटे राज्य में सर्वाधिक सीटें हरिद्वार जिले में ही हैं। दलित व मुस्लिम बहुल हरिद्वार की अधिकतर सीटों पर चुनावी समीकरण भी दलित-मुस्लिम वोटों के इर्दगिर्द बनते बिगड़ते रहे हैं। ऐसे में भाजपा अध्यक्ष की हरिद्वार में प्रस्तावित शंखनाद महारैली को चुनावी रणनीति की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पढ़ें-उत्तराखंडः नए सिरे से पारित कराना होगा विनियोग विधेयक
अमित शाह ने उत्तराखंड में अपने दो दिवसीय दौरे को बढ़ाकर अब तीन दिवसीय कर दिया। साफ है कि पार्टी अध्यक्ष न सिर्फ प्रदेश संगठन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे, बल्कि प्रदेश नेतृत्व को सक्रियता बढ़ाने की नसीहत भी दे सकते हैं।
पिछले कुछ माह में भाजपा प्रदेश संगठन पहले की तुलना में कुछ सक्रिय तो जरूर हुआ, मगर बावजूद इसके विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर अपेक्षित दबाव बनाने में सफल होती नहीं दिखी। चुनावी आहट के बीच संगठन की इस निष्क्रियता को तोड़ने के साथ शाह पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार भी करना चाहते हैं।
पढ़ें:- उत्तराखंड के बजट पर कुंडली मारकर बैठी है केंद्र सरकारः हरीश रावत
26 जून को हल्द्वानी में प्रांतीय परिषद में शिरकत करने के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से भी प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे। इस दौरान राज्य विधानसभा में नए नेता प्रतिपक्ष के मामले में भी कोई फैसला होने की संभावना है।
रैली के मद्देनजर लगाई धारा 144
हरिद्वार प्रशासन ने अमित शाह के दौरे के मद्देनजर हरिद्वार में धारा 144 लागू कर दी। यह 23 जून से 26 जून तक लागू रहेगी। रैली स्थल हरिद्वार नगर निगम सीमा में है। इस स्थल को छोड़कर बाकी पूरे जिले में इसे लागू किया गया है।