Move to Jagran APP

एक और स्टिंग: रावत की मुश्किलें बढ़ी, उत्‍तराखंड में गरमाई सियासत

निवर्तमान मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हरीश रावत के कथित हॉर्स ट्रेडिंग का स्टिंग मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था।

By sunil negiEdited By: Updated: Mon, 09 May 2016 07:22 AM (IST)
Hero Image

देहरादून। निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हरीश रावत के कथित हॉर्स ट्रेडिंग का स्टिंग मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि हरीश के समर्थक कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का स्टिंग जारी होने से सियासी गलियारों में हडकंप मच गया है।

मदन बिष्ट के स्टिंग विडियों में विधायकों को रोकने के लिए मोटी रकम दिए जाने की बात सामने आ रही है। स्टिंग के अनुसार हरीश रावत ने 27 करोड़ रुपए खनन में कमाएं हैं। इससे किसी विधायक को 25 तो किसी को 50 लाख दिए जाने की बात कही जा रही है। निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 10 मई को फ्लोर टेस्ट का नतीजा आने के बाद हम सूबे में ब्लैकमेलर्स के खिलाफ जंग छेड़ेंगे।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलास विजयवर्गीय ने कहा कि सत्ता के लिए हरीश रावत किसी भी हद तक जा सकते हैं, वह अपने ही विधायकों को खरीद रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि हरीश रावत के पास कोई समर्थन नहीं है। वह गैरकानूनी तरीको को अपना रहे हैं।

द्वाराहाट विधायक के करीबी सूत्रों के अनुसार मदन बिष्ट ने स्टिंग को निराधार करार दिया है। कहा कि आपस में व्यक्तिगत वार्तालाप जो आधारहीन है, उसे स्टिंग के रूप में पेश करना स्वस्थ राजनीति नहीं है। गौरतलब है कि स्टिंग वीडियो बागी विधायक हरक सिंह रावत द्वारा बनाए जाने की बात कही जा रही है। वहीं समाचार चैनल पर स्टिंग का वीडियो जारी होने के बाद द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट ने हरक सिंह रावत के खिलाफ उन्हें उकसाने की तहरीर दी है।


हरीश रावत का स्टिंग जारी करने वाले समाचार चैनल पर ही मदन बिष्ट का स्टिंग वीडियो जारी किया गया, वह भी तक जब कि फलोर टेस्ट में महज दो दिन बाकी हैं। स्टिंग वीडियो विधायक मदन बिष्ट और पूर्व मंत्री व बागी विधायक डॉ हरक सिंह रावत की बातचीत पर आधारित है। जिसमें मदन बिष्ट 12 कांग्रेस व पीडीएफ विधायकों को हरीश रावत द्वारा लाखों रूपए देने की बात करते दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे में उत्तराखंड की सियासम में एक नया मोड़ आता दिख रहा है। मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल इस स्टिंग ने हरीश रावत की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं।

मदन बिष्ट ने की हरक सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने स्टिंग जारी होने के बाद देहरादून के राजपुर थाने में तहरीर देकर हरक सिंह रावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। बिष्ट ने कांग्रेस के बागी विधायक व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर भाजपा के पक्ष में काम करने तथा निवर्तमान सीएम हरीश रावत के खिलाफ फ्लोर टेस्ट में मत ना देने तथा ऐसा न करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी का भी आरोप लगाया है।

विधायकों की खरीद-फरोख्त के स्टिंग के बाद फ्लोर टेस्ट कोई मतलब नहीं: अजय भट्ट
हरीश रावत समर्थक कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का स्टिंग वीडियो जारी होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस व हरीश रावत पर हमला बोला है। मदन बिष्ट स्टिंग में हरीश रावत के विधायकों के खरीद-फरोख्त करने की बात कबूल रहे हैं। जिस पर अजय भट्ट ने कहा कि हरीश रावत का चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। हॉर्स ट्रेडिंग के बाद फ्लोर टेस्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह स्टिंग कांग्रेस में चल रही खरीद-फरोख्त का सबूत है, सुप्रीम कोर्ट को स्टिंग का संज्ञान लेना चाहिए। अजय भट्ट ने हरीश रावत के स्टिंग के साथ ही इस नए स्टिंग की भी सीबीआइ जांच की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सूबे के सभी विधायकों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि आगामी 10 मई को फ्लोर टेस्ट में भाजपा बहुमत साबित करेगी।

'स्टिंग नहीं देखा, लेकिन आपसी बातचीत का इस तरह का इस्तेमाल विश्वासघात है।'
-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय

फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया जानने पहुंची इंदिरा
पूर्व मंत्री इंदिरा हृदयेश ने फ्लोर टेस्ट को लेकर विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल से मुलाकात की। इस दौरान इंदिरा ने फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया को विस्तार में समझा। स्पीकर कुंजवाल ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का रहेगा। इस संबंध में स्पीकर ने कल एक अहम बैठक बुलाई है।

हरीश रावत के कल सीबीआइ के समक्ष पेश होने पर संशय
कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल को पत्र लिखकर कहा कि हरीश रावत को फ्लोर टेस्ट संपन्न होने तक देहरादून में ही रहना चाहिए। बता दें कि फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले यानि कल हरीश रावत को दिल्ली में सीबीआइ के समक्ष पेश होना है।
वहीं पूर्व मंत्री इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हरीश रावत कल सीबीआइ के समक्ष पेश नहीं होंगे।

पढ़ें:-उत्तराखंड: हाई कोर्ट में बागी विधायकों पर सुनवाई पूरी, फैसला नौ मई को

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।