अनुकृति गुसाईं ने दुनिया को दिखाई भारत की खूबसूरती
मिस ग्रैंड इंडिया इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं वीडियो के जरिये भारत की संस्कृति, परंपरा और विशेषता बताती नजर आती है। वीडियो में उत्तराखंड, खासकर ऋषिकेश का भी जिक्र है।
देहरादून, [जेएनएन]: मिस ग्रैंड इंटरनेशनल आग्रेनाइजेशन ने एक वीडियो के जरिये मिस ग्रैंड इंडिया इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं को इंट्रोड्यूस किया है। इस वीडियो में अनुकृति भारत की संस्कृति, परंपरा और विशेषता बताती नजर आती है। वीडियो में उत्तराखंड, खासकर ऋषिकेश का भी जिक्र है।
वियतनाम में 12 अक्टूबर से शुरू होने वाली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में भारत की तरफ से उत्तराखंड की अनुकृति गुसाईं हिस्सा ले रही हैं। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल आग्रेनाइजेशन ने रविवार को एक वीडियो जारी किया।
इसमें अनुकृति दुनिया को भारत की खूबसूरती और यहां की परंपरा के बारे में बताती नजर आती है। इस वीडियो में उत्तराखंड की खूबसूरती का भी जिक्र है। वीडियो में अनुकृति बताती हैं कि भारत दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां विभिन्न संस्कृति और धर्मों के लोग रहते हैं।
वीडियो में उत्तराखंड का भी जिक्र हैं। इसमें ऋषिकेश को विश्व में योग की राजधानी बताया गया है। साथ ही, वीडियो में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की थीम 'स्टॉप द वार' का भी जिक्र है।
मिस पॉपुलर के लिए करें वोटिंग
अनुकृति ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के फेसबुक पेज पर जाकर, वहां मिस ग्रैंड इंडिया अनुकृति को लाइक और शेयर कर सकते हैं। आपका एक लाइक और शेयर मुझे खिताब के करीब पहुंचा सकता है।
यह भी पढ़ें: अनुकृति की ड्रेस में दिखेगी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक
यह भी पढ़ें: स्टॉप द वॉर का संदेश लेकर देहरादून आएंगी अनुकृति गुसाईं
यह भी पढ़ें: केदारनाथ आपदा पर बन रही फिल्म, सुशांत और सारा अली खान आएंगे नज़र