जौनसार में बिस्सू पर्व शुरू, देवदर्शन को मंदिरों में उमड़ी भीड़, पढ़ें...
जौनसार में आज से बिस्सू पर्व की शुरुआत हो गई है। 16 अप्रैल तक चलने वाले इस पर्व में क्षेत्रीय लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना समेत लोक संस्कृति की छठा बिखेरेंगे। इस दौरान लोगों का उत्साह देखने लायक होता है।
विकासनगर। जौनसार में आज से बिस्सू पर्व की शुरुआत हो गई है। 16 अप्रैल तक चलने वाले इस पर्व में क्षेत्रीय लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना समेत लोक संस्कृति की छठा बिखेरेंगे। इस दौरान लोगों का उत्साह देखने लायक होता है। उधर गंगभे और बावड़ी में भी आज से बैसाखी मेला शुरू हो गया है।
आज बिस्सू पर्व शुरू होने पर प्रत्येक घर के मुखिया जंगल गए और वहां से बुरांश के फूल निकाले। इसके बाद स्नान कर मंदिर में बुरांश के फूलों को अपने आराध्य को समर्पित करते हुए खुशहाली की कामना की। इस दौरान जौनसार में सिमोग मंदिर, महाशु मंदिर हनोल समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही देव दर्शन को भीड़ उमड़ी रही।
बिस्सू पर्व में जौनसारी ग्रामीण बड़े उल्लास से लोक संस्कृति का हिस्सा बनते हैं। लोक नृत्य और लोक गीतों के जरिए खुशी प्रकट की जाती है। इसी के साथ ही गंगभे और बावड़ी में लोगों ने आज बैसाखी पर स्नान किया और मेले का लुत्फ उठाया।
पढ़ें- मदमहेश्वर और तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय, मई में दर्शन करेंगे श्रद्धालु, पढ़ें...