अजय भट्ट ने बोला सीएम पर हमला, कहाः रावत जल्द करा सकते हैं चुनाव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने कार्यों व जनविरोधी नीतियों के कारण जनता और अपनी पार्टी में अलग-थलग पड गए हैं और इस स्थिति में वह राज्यसभा चुनाव के बाद राज्य विधान सभा चुनाव कराने का षड्यंत्र कर सकते हैं।
देहरादून {राज्य ब्यूरो}। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने कार्यों व जनविरोधी नीतियों के कारण जनता और अपनी पार्टी में अलग-थलग पड गए हैं और इस स्थिति में वह राज्यसभा चुनाव के बाद राज्य विधान सभा चुनाव कराने का षड्यंत्र कर सकते हैं।
एक बयान में अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत का किसी भी प्रकार से सरकार बचाने के लिए खेले गए खेल का उनकी पार्टी सहित सभी के सामने खुलासा हो गया है। यही कारण है कि उनकी ओर से बांटी जा रही लालबत्तियों को उनके ही विधायक लौटा रहे हैं।
पढ़ें- उत्तराखंडः दस जनपथ ने टाला सरकार का संकट
इसी तरह राज्यसभा चुनाव व पीडीएफ को लेकर भी कांग्रेस में मुख्यमंत्री का विरोध हो रहा है। यहां तक कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि लंढौरा के घटनाक्रम ने भी मुख्यमंत्री की कलई खोल दी है।
इन हालात में चारों ओर से घिरे हरीश रावत राज्यसभा चुनाव के बाद राज्य विधानसभा चुनाव कराने का षड्यंत्र कर सकते हैं। यह उनकी अगली हार होगी। जहां तक भाजपा का सवाल है, वह हर स्थिति के लिए तैयार है और जल्द से जल्द उत्तराखंड को कांग्रेस के भ्रष्ट शासन से मुक्ति दिलाना चाहती है।
पढ़ें- उत्तराखंड: व्हिप की सूचना से भीमलाल का इन्कार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की इस बात के लिए कड़ी आलोचना की कि लंढौरा में कुंवर प्रणव के महल पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़ हुई और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पाया। इसका कारण यही था कि सब कुछ मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा था।
पढ़ें- उत्तराखंड से राज्यसभा सीट के लिए तीन लोगों ने कराया नामांकन