उत्तराखंडः बसपा विधायक अंसारी बने आवास विकास परिषद के अध्यक्ष
सरकार ने बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी को लाल बत्ती से नवाजा है। उन्हें आवास एवं विकास परिषद का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सरकार ने बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी को लाल बत्ती से नवाजा है। उन्हें आवास एवं विकास परिषद का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
प्रदेश में मार्च में हुए घमासान के बाद हरीश रावत सरकार ने मई में फिर से सत्ता संभाली। सत्ता संभालने के तकरीबन एक माह बाद सरकार ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले सभा सचिवों की नियुक्ति करते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया। ये सारे विधायक कांग्रेसी थे।
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा का सत्र चार को, फिर पेश होगा बजट
अब सरकार ने सत्ता में सहयोगी बसपा के विधायक सरबत करीम अंसारी को लाल बत्ती से नवाजा है। सचिव आवास आर मीनाक्षी सुदंरम ने बताया कि सरबत करीम अंसारी को अध्यक्ष उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद नियुक्त करते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
पढ़ें:-हरिद्वार में अमित शाह की महारैली से पहले भाजपा-कांग्रेस में रार